डबल प्रॉफीट का प्रलोभन देकर 15 लोगों को लगाया 28 लाख रुपए का चुना

नागपुर/दि.27 – कुछ दिनों में ही निवेश किए पैसे दोगुने होने का प्रलोभन दिखाकर 4 आरोपियों ने 15 लोगों को 28 लाख रुपए से ठग लिया. ‘माय व्हिक्टरी क्लब प्रा.लि.’ के नाम से आरोपियों ने यह जालसाजी का जाल बिछाया. मानकापुर थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता का नाम खुशाल टिकाराम चवडे (46) हैं. जबकि आरोपियों के नाम जयपुर निवासी प्रकाशचंद जैन, रवि जैन, वाडी निवासी अशोक कुमार लोखेलाल सिरोटिया और धीरज अर्जुन पाल है. खुशाल की आरोपियों से 2022 में पहचान हुई थी. ‘माय व्हिक्टरी क्लब प्रा.लि.’फर्म में निवेश किया तो कुछ दिनों में पैसे दोगुने होगे, ऐसा दावा आरोपियों ने किया. इस बात पर विश्वास कर खुशाल ने पैसे निवेश किए थे. खुशाल के साथ और 14 लोगों से आरोपियों ने दिसंबर 2022 से नवंबर 2025 की कालावधि में 31.70 लाख रुपए लिए. आरोपियों ने उन्हें 3.61 लाख रुपए लौटाए, लेकिन उसके बाद कोई भी मुनाफा नहीं दिया. खुशाल और अन्य निवेषकों ने पैसों की मांग की तब आरोपियों ने टालमटोल की. पश्चात संपर्क तोड दिया. आखिरकार 28.08 लाख रुपए की जालसाजी के प्रकरण में खुशाल ने शिकायत दर्ज की. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है. आरोपियों ने इस तरह और भी लोगों को चुना लगाया रहने का पुलिस को संदेह है. संबंधितों को कागजपत्र के साथ संपर्क करने का आवाहन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हरीश कालसेकर ने किया हैं.

Back to top button