15 वर्षीय बच्चे की डोह में डूबकर मौत
बकरियां चराने के लिए घर से गया था जंगल

बुलढाणा/दि.16 – बुलढाणा जिले के अंढेरा गांव में बकरियों को चराने हेतु जंगल लेकर गए प्रणव इंगले नामक 15 वर्षीय लडके की पानी से भरे डोह में डूब जाने के चलते मौत हो गई. कक्षा 10 वीं का छात्र रहनेवाला प्रणव इंगले अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. वहीं उसे एक बहन भी है. प्रणव इंगले के घर में 4 से 5 बकरियां थी. जिन्हें चराने के काम में वह अपने माता-पिता की मदद किया करता था और हमेशा की तरह 15 जुलाई को जब उसके माता-पिता खेत में काम कर रहे थे, तब वह अपनी बकरियों को चराई के लिए जंगल में लेकर गया था. लेकिन शाम में जबर बकरियां जंगल से घर वापिस लौट आई और उनके साथ प्रणव नहीं लौटा, तो माता-पिता ने उसकी खोजबीन करनी शुरु की. तब एक खेत में पानी से भरे बडे गड्ढे के किनारे प्रणव के हाथ में रहनेवाली कुल्हाडी बरामद हुई. जिसके बाद गांववासियों ने डोह के पानी में लोहे की गल डालकर टटोला तो उसके साथ प्रणव का शव पानी के उपर आया. यह देखते ही पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.





