15 वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाया

अमरावती/दि.24 – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसमिल्ला नगर में रहनेवाले अरबाज खान शाहीद खान नामक युवक ने अपने घर के पास रहनेवाली 15 वर्षीय नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगा लिया. जिसकी शिकायत नाबालिग के पिता द्वारा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने अरबाज खान शाहीद खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 137 (2) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.





