151 रक्तदाताओं द्वारा एचवीपीएम के संस्थापक स्व.अंबादासपंत वैद्य को श्रद्धांजलि

डीसीपीई एवं मंडल के सभी विभागों द्वारा रक्तदान शिविर का संयुक्त आयोजन

* प्रधान सचिव पद्मश्री वैद्य की प्रमुख उपस्थिति
अमरावती/दि.11 – जन-जन को मैदानी खेलकूद और शारीरिक शिक्षा से अभिभूत करने वाले श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के आद्य संस्थापक स्व. अंबादासपंत वैद्य के 44 वे पुण्यस्मरण उपलक्ष में 9 सितंबर को मंडल के अनंत क्रीड़ा मंदिर सभागार में आयोजित भव्य रक्तदान शिविर में 151 रक्तदाताओं ने रक्तदान करके श्रद्धांजलि अर्पित की. संस्था के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य की प्रमुख उपस्थिति और मार्गदर्शन में आयोजित इस रक्तदान शिविर में संस्था के सभी पदाधिकारियों, सभी विभागों के प्रमुखों, प्राध्यापकों, विद्यार्थियों और शहर के युवाओं ने रक्तदान कर रक्तदान आंदोलन को मजबूत किया. इस अवसर पर पद्मश्री वैद्य साहब द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए.
श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के अनंत क्रीड़ा मंदिर में सुबह 9 बजे रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन मंच पर मंडल की सचिव प्रा. डॉ. माधुरीताई चेंडके की अध्यक्षता में जिला शैल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, पुलिस उपायुक्त श्याम घुगे द्वारा शिविर का उद्घाटन हुआ. मंडल के सचिव प्रा. रवींद्र खांडेकर, कोषाध्यक्ष प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे, रक्तदान समिति के महेंद्र भूतड़ा, प्रा. राजेश पांडे, डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले, डॉ. संजय तीरथकर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विजय पांडे, डीसीपीइ रक्तदान समिति के प्रमुख डॉ. मधुकर बुरनासे और अन्य गणमान्य उपस्थित थे. इस अवसर पर मंच पर उपस्थित सभी गणमान्यों ने रक्तदान शिविर का मार्गदर्शन किया और दादाजी के व्यक्तित्व, कर्तुत्व और मंडल के कामकाज, रक्तदान के महत्व पर गहन मार्गदर्शन दिया.
डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन कॉलेज रक्तदान समिति प्रमुख डॉ. मधुकर बुरनासे और रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रा. संजय इंगले, प्रा. चेतन देवरे और महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रा. अंकिता चौधरी के मार्गदर्शन में मंडल के सभी पदाधिकारी, सभी शाखाओं के संकाय सदस्य और छात्रों ने स्वेच्छा से भाग लिया. डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक से डॉ. ऐश्वर्या देशमुख और डॉ. मेघा खंडेराव के मार्गदर्शन में उनके टीम का रक्तदान शिविर को सहयोग मिला. मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके, मंडल के कार्यकारी परिषद के सदस्य, डॉ. किशोर फुले, वरिष्ठ कार्यकर्ता पिंपलकर, प्रा. दीपा कन्हेगावकर और कई अन्य पदाधिकारियों ने इस रक्तदान शिविर का दौरा किया और स्व. अंबादासपंत वैद्य को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम का परिचय डॉ. विजय पांडे ने दिया. संचालन प्रो. आशीष हटेकर ने और डॉ. मधुकर बर्नासे ने आभार व्यक्त किये. डॉ. ललित शर्मा, प्रो. चेतन देवरे, प्रो. संजय इंगले, प्रो. कमलाकर शहाणे ने बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया.

Back to top button