जुलाई माह में बारिश से 1526 हेक्टेअर कृषि क्षेत्र प्रभावित
सोयाबीन, तुअर, कपास, तिल्ली व प्याज की फसल हुई बर्बाद

* 187 कच्चे व पक्के घरों को पहुंचा नुकसान, एक की मौत, एक घायल
अमरावती/दि.1 – विगत जुलाई माह में हुई बारिश के चलते जिले में 1526.93 हेक्टेअर कृषि क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हुआ. साथ ही 442.25 हेक्टेअर कृषि क्षेत्र की उपजाउ मिट्टी बह गई. जिसके चलते सोयाबीन, तुअर, कपास, तिल्ली व प्याज की फसले बर्बाद हुई है. इसके साथ ही मूसलाधार बारिश के चलते 176 मकानों का पूर्णत: एवं 11 मकानों का अंशत: नुकसान हुआ है. साथ ही 2 तबेले व झोपडियों को भी नुकसान पहुंचा है. जुलाई माह के दौरा वर्षाजनित हादसों के चलते स्वरुप प्रशांत गांजरे नामक एक व्यक्ति की मौत हुई. वहीं रेखा सुखदेव गांजरे नामक महिला घर की दीवार ढह जाने के चलते मलबे में दबकर घायल हुई. वहीं इस दौरान दो छोटे पालतू मवेशियों की भी मौत हुई थी.
जिला प्रशासन द्वारा जुलाई माह में 1 से 30 जुलाई तक हुई जनहानि व वित्तिय हानी सहित खेती-किसानी को लेकर हुए नुकसान की प्राथमिक रिपोर्ट संभागीय आयुक्तालय एवं cर को भेजी गई है. इस रिपोर्ट के जरिए उपरोक्त जानकारी सामने आई है. इस रिपोर्ट के आधार पर अब आपदा प्रभावितों को नुकसान भरपाई का मुआवजा देने की कार्रवाई शुरु की जाएगी.





