राज्य में होगी 15,631 पुलिस कर्मियों की भर्ती

अमरावती ग्रामीण में भी भरे जाएंगे 214 पुलिस सिपाहियों के पद

* अधिकतम आयु की शर्त में एक बार के लिए दी जाएगी शिथिलता
अमरावती/दि.29 – राज्य सरकार ने राज्य के पुलिस दल में 15 हजार 631 पुलिस सिपाहियों की भर्ती करने का शासनादेश जारी किया है. जिसके लिए जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया पर अमल किया जाएगा. जिसके तहत अमरावती ग्रामीण पुलिस दल में भी 214 पदों पर पुलिस सिपाहियों की भर्ती होगी. ऐसे में पुलिस भर्ती की बडी आतूरता के साथ प्रतीक्षा कर रहे युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
पता चला है कि, राज्य पुलिस दल में भरे जानेवाले 15,631 पुलिस सिपाहियों के पदों में 12,399 पुलिस सिपाही, 234 चालक पुलिस सिपाही, 25 बैंडस् मैन, 2393 सशस्त्र पुलिस सिपाही व 580 कारागार पुलिस सिपाही के पदों का समावेश है. राज्य में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के मद्देनजर पुलिस सिपाही संवर्ग के पुलिस कर्मियों की अत्यंत आवश्यकता रहने के चलते पुलिस सिपाहियों के रिक्त पदों पर 100 फीसद नियुक्ति करना आवश्यक रहने का निरीक्षण गृह विभाग द्वारा दर्ज किया गया है. जिसके अनुसार पुलिस भर्ती की जाएगी. इस हेतु शहर पुलिस आयुक्तालय एवं ग्रामीण पुलिस घटकों से रिक्त पदों की संख्या व जानकारी भी मंगाई गई है. जिसके उपरांत दीवाली के बाद भर्ती प्रकिया को अमल में लाया जाएगा.
* आयु मर्यादा पार कर चुके युवाओं को भी मिलेगा एक मौका
सन 2022 व 2023 में संबंधित पद हेतु निर्धारित अधिकतम आयु मर्यादा पार कर चुके युवाओं को एक बार के लिए विशेष सहुलियत के तौर पर इस भर्ती प्रक्रिया हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के लिए पात्र माना जाएगा.
* किस संवर्ग के लिए कितना शुल्क?
इससे पहले हुई पुलिस सिपाही पद भर्ती की तरह इस बार भी खुले प्रवर्ग के आवेदकों हेतु 450 रुपए व पिछडा प्रवर्ग के आवेदकों हेतु 350 रुपए का परीक्षा शुल्क रहेगा. 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक-युवतियां इस पद भर्ती हेतु आवेदन कर सकेंगे.
* ओएमआर आधारित होगी भर्ती
सन 2024-25 की पुलिस सिपाही पद भर्ती की प्रक्रिया को घटक स्तर पर चलाने तथा इस हेतु ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा लेने को राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की गई है.
* 100 फीसद पद भरने की अनुमति
राज्य में कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने हेतु पुलिस सिपाही संवर्ग के पदों की अत्यंत आवश्यकता रहने के चलते इस संवर्ग के 100 फीसद रिक्त पदों को तत्काल भरा जाना जरुरी है. जिसे लेकर राज्य सरकार द्वारा शासनादेश जारी किया गया है.
* अमरावती ग्रामीण पुलिस दल में सिपाहियों के 214 रिक्त पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया को अमल में लाए जाने की पूरी संभावना है.
– विशाल आनंद
पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण पुलिस.
* दस्तावेज तैयार रखना जरुरी
राज्य पुलिस दल में 15,361 पदों के लिए होनेवाली पुलिस भर्ती के संदर्भ में गृह विभाग द्वारा 20 अगस्त को जीआर निकाला गया है. जिसके चलते पुलिस विभाग ने इस भर्ती में शामिल होने के सभी इच्छुकों से अपने-अपने जरुरी दस्तावेज तैयार रखने का आवाहन किया है.
* जल्द घोषित होगा टाईम टेबल
इस पुलिस पद भर्ती का टाईम टेबल जल्द ही घोषित किए जाने की जानकारी गृह विभाग की ओर से दी गई है.
* जिला पुलिस दल में रिक्त पद
अमरावती ग्रामीण पुलिस दल में पुलिस सिपाहियों को 2475 पद मंजूर ैहै. जिसमें से 2232 पदों पर पुलिस सिपाहियों की नियक्ति है. वहीं अब नई पद भर्ती में शेष 214 सीटों हेतु भर्ती प्रक्रिया पर अमल किया जाएगा.

Back to top button