कल शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय का 15 वां दीक्षांत समारोह
जिलाधिकारी आशीष येरेकर और उद्यमी सुनील ढोले की रहेगी मुख्य उपस्थिति

* आर्यन नवीन खंडूजा रहे कॉलेज में प्रथम
* आठ विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा
अमरावती/दि.16 – अमरावती के शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय का 15वां स्नातक समारोह शुक्रवार 17 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. शासकीय ज्ञान और विज्ञान संस्थान, अमरावती (वीएमवी) के परिसर में संगीत सूर्य केशवराव भोसले सभागार में सुबह 10:30 बजे आयोजित होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि, अमरावती जिले के जिलाधिकारी आशीष येरेकर, आईएएस, और प्रतिष्ठित इंजीनियर और जाने-माने उद्योगपति डॉ. सुनील ढोले उपस्थित रहेंगे. महाविद्यालय के नियामक मंडल के अध्यक्ष प्रा. डॉ. सचिन मांडवगडणे बतौर अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे, साथही नियामक मंउल के सभी सदस्यों की उपस्थिति रहेंगी.
अमरावती स्थित गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, विदर्भ का एक पुराना और प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज है. 1964 में स्थापित इस कॉलेज ने हाल ही में अपनी हीरक जयंती धूमधाम से मनाई है. उस समय पश्चिमी विदर्भ का एकमात्र यह कॉलेज अब तक हजारों इंजीनियर तैयार कर चुका है और वे देश-विदेश की कई नामी कंपनियों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं और वैश्विक स्तर पर वैश्विक तकनीकी प्रगति में योगदान दे रहे हैं. लगभग बीस वर्ष पूर्व शैक्षिक स्वतंत्रता प्राप्त इस कॉलेज ने बदलती तकनीकी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी शिक्षा प्रणाली में आवश्यक बदलाव किए हैं और 21वीं सदी में तकनीक की चुनौतियों को स्वीकार करने में सक्षम इंजीनियर तैयार करने का काम कर रहा है. 1964 में केवल तीन शाखाओं से शुरू हुआ यह कॉलेज आज इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सात शाखाओं में छात्रों को स्नातक, स्नातकोत्तर और उच्च शोध की सुविधाएं प्रदान कर रहा है.
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशीष महल्ले ने अपने द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस दीक्षांत समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा महाविद्यालय द्वारा पिछले कुछ वर्षों में की गई प्रगति की समीक्षा की. महाविद्यालय के 15वें दीक्षांत समारोह में सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, सूचना एवं तकनीकी इंजीनियरिंग और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग नामक सात शाखाओं के कुल 425 विद्यार्थियों को स्नातक की उपाधि प्रदान की जाएगी, जबकि उपरोक्त संकाय के आठ विभिन्न अध्ययन कार्यक्रमों के 31 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर की उपाधि प्रदान की जाएगी. इस समारोह में प्रत्येक शाखा में प्रथम आने वाले तथा वर्ष 2024 में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों में महाविद्यालय में प्रथम आने वाले कुल आठ विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा. लडकियों में से प्रथम आने वाली छात्रा को 5000/- रुपये का नकद पुरस्कार और एक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.
इस वर्ष स्वर्ण पदक से सम्मानित होने वाले विद्यार्थी इस प्रकार हैं: महाविद्यालय में सभी संकाय में प्रथम स्थान आर्यन नवीन खंडूजा, सभी संकाय में लडकियों में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाली छात्रा अनुष्का गणेश नारखेडे, सिविल इंजीनियरिंग शाखा से प्रथम आर्यन नवीन खंडूजा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग शाखा से प्रथम प्रणम्य नरेंद्र टोल, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग शाखा से प्रथम कल्याणी देवेंद्र काकडे, कंप्यूटर इंजीनियरिंग शाखा से प्रथम अर्पित अंजनी पांडे, सूचना तकनीकी इंजीनियरिंग शाखा से प्रथम अनुष्का गणेश नारखेडे, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग शाखा से प्रथम गायत्री मारोतराव गंंद्रे, इसके अलावा, विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्ता प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. इनमें स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम की सलमा खातून अंसारी, एन्वायरमेंट इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के विक्रम राजेश तिरपुडे और कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम की जयश्री विष्णु आडे शामिल हैं.
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्राचार्य महल्ले ने पिछले कुछ वर्षों में कॉलेज द्वारा की गई प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की है. वर्तमान में, अमरावती शहर के सबसे बडे (400 केडब्ल्यू, क्षमता) सौर ऊर्जा संयंत्र का कार्य कॉलेज परिसर में प्रगति पर है और छात्रों को आधुनिक तकनीक के करीब लाने के लिए एआईसीटी के सहयोग से एक अद्यतन आइडिया लैब का कार्य भी प्रगति पर है. युवा इंजीनियरों से बडेे पैमाने पर उद्यमी तैयार करने के लिए आईआईएम नागपुर के सहयोग से कॉलेज में जल्द ही एक इन्क्यूबेशन सेंटर शुरू किया जा रहा है. प्राचार्य महल्ले ने यह भी बताया गया है कि कॉलेज ने छात्रों की इंटर्नशिप के लिए राजीव गांधी सायन्स एन्ड टेक्नोलॉजी संस्था के साथ एक अत्यंत महत्वपूर्ण समझौता करार पर हस्ताक्षर किए हैं. प्राचार्य महल्ले ने सभी वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थियों के साथ-साथ शहर के गणमान्य व्यक्तियों से अपील की है कि वे इस समारोह में उपस्थित होकर मेधावी विद्यार्थियों का उत्साह बढाएं.





