बिजली का करंट लगने से 16 वर्षीय बच्चे की मौत

मालेगांव /दि.25 – नल पर लगी मोटर शुरु करते समय बिजली का जोरदार शॉक लगने की वजह से 16 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. यह घटना केनवट गांव में 23 सितंबर को दोपहर घटित हुई. मृतक की शिनाख्त ऋषिकेश दत्ता बाजड के तौर पर हुई है. जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान था.
जानकारी के मुताबिक शिवाजी हाईस्कूल में कक्षा 11 वीं का छात्र रहनेवाला ऋषिकेश बाजड 23 सितंबर की दोपहर घर में नल से पानी भरने हेतु विद्युत मोटर शुरु करने गया और बिजली का झटका लगकर नीचे गिर पडा. जिसे उसके परिजनों ने तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.





