निकाय चुनाव हेतु विधायक श्रीकांत भारतीय पर भाजपा ने सौंपी बडी जिम्मेदारी
प्रदेश संचालन समिति में सहसंयोजक पद पर हुई नियुक्ति

मुंबई./दि.14- राज्य में नगर परिषद व नगर पंचायत सहित जिला परिषद व पंचायत समिति तथा महानगरपालिकाओं के आगामी चुनाव हेतु भाजपा द्बारा प्रदेश संचालन समिति का गठन किया गया है. पार्टी प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र चव्हाण तथा भाजपा के राज्य निर्वाचन प्रभारी व राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की अगुआईवाली इस समिति में पूरे राज्यभर में भाजपा के 29 पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. जिनमें मुलत: अमरावती से वास्ता रखनेवाले विधानसभा सदस्य श्रीकांत भारतीय को इस समिति में शामिल करने के साथ ही सहसंयोजक के तौर पर नियुक्त किया गया. जिसके चलते माना जा रहा है कि निकाय चुनाव के लिए विधायक श्रीकांत भरतीय को पार्टी की ओर से एक बडी जिम्मेदारी मिली हैं.





