झेडपी, पंचायत समिति आरक्षण पर 17 आपत्तियां
28 अक्तूबर को आयुक्त कार्यालय में सुनवाई

* 3 नवंबर को जारी होगी अधिसूचना
अमरावती/ दि.19- जिला परिषद गट और पंचायत समिति गण का आरक्षण घोषित होने के बाद 17 जगह शिकायतें रहने की जानकारी है. नये क्रम के अनुसार आरक्षण किए जाने पर एतराज उठाए गये हैं. इस पर आगामी 28 अक्तूबर को विभागीय आयुक्त कार्यालय में सुनवाई होगी. उपरांत 31 अक्तूबर को फाइनल आरक्षण प्रसिध्द होगा. आरक्षण की अधिसूचना 3 नवंबर को जारी होने के साथ चुनाव की हलचल गतिमान होगी.
प्रदेश में स्थानीय निकाय के प्रलंबित चुनावों की गतिविधि गत मई माह में जारी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शुरू की गई. प्रभाग, वार्ड, गण, गट की रचना करने के साथ पिछले सप्ताह जिला प्रशासन ने आरक्षण के ड्रॉ निकाले. आरक्षण पर आपत्तिया मंगाई गई. 17 शिकायतें प्राप्त होने की जानकारी है. जिलाधीश कार्यालय द्बारा इन ऐतराज को विभागीय आयुक्त के पास भेजा जा रहा है. आगामी 28 अक्तूबर को विभागीय आयुक्त इन आपत्तियों पर सुनवाई लेंगे और 31 अक्तूबर को फाइनल आरक्षण घोषित होगा.





