17 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
राजापेठ थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज

अमरावती/दि.26 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पीकेवी कॉलोनी निवासी ओम विश्वास शिलगरे नामक 17 वर्षीय विद्यार्थी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की. ओम शिलगरे द्वारा उठाए गए इस x की वजह फिलहाल ज्ञात नहीं हो सकी है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक पीकेवी कॉलोनी में ओम अपने माता-पिता के साथ रहता है तथा ओम के माता-पिता बिझीलैंड में टेलरिंग का काम करते है. इसी वर्ष कक्षा 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ओम ने एक कॉलेज में एडमिशन ली थी और विगत दो दिनों से कॉलेज बंद रहने के चलते वह अपने माता-पिता के साथ उनके काम पर भी जा रहा था. कल 25 अगस्त को ओम के पिता विश्वास शिलगरे सबसे पहले अपने काम पर निकल गए. जिनके बाद ओम व उसकी मां को दुपहिया वाहन पर सवार होकर काम पर पहुंचना था. लेकिन जब दोनों काफी समय तक काम पर नहीं पहुंचे, तो ओम के पिता ने उसे फोन लगाकर पूछा, तब ओम ने बताया कि, उसने अपनी मां को पैदल ही आगे भेज दिया है और उसकी गाडी में पेट्रोल खत्म हो गया है. अत: वह गाडी में पेट्रोल भरवाकर आएगा. लेकिन इसके बाद भी काफी समय बित जाने के बावजूद ओम कारखाने पर नहीं पहुंचा, तो उसके पिता उसे देखने हेतु निकले तब उन्हें उनकी पत्नी पेट्रोल पंप के पास खडी दिखाई दी. जहां से दोनों पति-पत्नी ओम की तलाश करते हुए वापिस अपने घर पहुंचे, तो घर का दरवाजा भीतर से बंद था और बार-बार आवाज देने पर भी भीतर से कोई प्रतिसाद नहीं मिला. तो विश्वास शिलगरे ने जोर का धक्का देकर दरवाजा खोला और घर के भीतर प्रवेश किया, तब ओम सिलिंग फैन पर नॉयलॉन की रस्सी से बनाए गए फांसी के फंदे पर लटका दिखाई दिया. यह देखते ही माता-पिता के होश उड गए और उन्होंने तुरंत ही नॉयलॉन की रस्सी को काटकर ओम को फांसी के फंदे से नीचे उतारा. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके साथ ही ओम के माता-पिता ने इस बारे में तुरंत ही राजापेठ पुलिस थाने को सूचित किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजापेठ पुलिस ने पंचनामा करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया. साथ ही बीएनएसएस की धारा 194 के तहत आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.





