जिले में 173 लोगों को मिली सहायता
मुख्यमंत्री मेडिकल सहायता कोष

* 1.69 करोड रूपए की मदद दी गई
अमरावती/ दि. 22-जिले के 173 लोगों को गंभीर बीमारियां उजागर होने पर दिक्कत के समय मुख्यमंत्री मेडिकल सहायता कोष से तत्काल आर्थिक मदद दी गई. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के जन्मदिवस की पूर्व संध्या मेडिकल सहायता कोष के आंकडे जारी किए गये हैं. जिसके अनुसार जरूरतमंदों को आवश्यकता पडते ही कागजी खानापूरी कर सहायता दी गई. गत जनवरी से जून माह दौरान 1 करोड 69 लाख रूपए की सहायता तत्परता से किए जाने की जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय के सहायता कक्ष ने जारी की है.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री राहत कोष से पूरे प्रदेश में इस प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी सहायता उपलब्ध करवाई जाती है. फडणवीस के कार्यकाल में मदद का सिलसिला और पैमाना बढ गया है. अनेक प्रकार की बीमारियों के साथ ही बडी सर्जरी अथवा ऑपरेशन में भी सहायता की जाती है. इसके लिए आमदनी का प्रमाणपत्र, जहां बीमार भर्ती है, उस अस्पताल का कोटेशन एवं जिला शल्य चिकित्सक का हस्ताक्षरयुक्त प्रमाणपत्र जैसे कागजात की आवश्यकता होती है.
* क्या कहते हैं सीएस
जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले ने बताया कि जरूरतमंद रूग्ण को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद दी जाती है. धर्मार्थ अस्पतालों में भी दुर्बल घटक के लिए 10 प्रतिशत बेड आरक्षित रखे जाते हैं. उन्होंने बताया कि जिले में 15 चैरिटी अस्पताल हैं. गत एक वर्ष में ही 6447 रूग्णों को सहायता प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय में सहायता कक्ष स्थापित है. जो आवेदन करने से लेकर कौन सी बीमारियों में तत्पर सहायता मिलती है, इसकी जानकारी देेते हैं. जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित सहायता कक्ष के कर्मचारी इस बारे में तत्परता बरतते हैं.
* डॉ. श्याम गावंडे का कहना
जिलाधिकारी कार्यालय स्थित सहायता कक्ष के अध्यक्ष डॉ. श्याम गावंडे ने गत 6 माह में दिए गये सहायता के आंकडे जारी करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सहायता कोष और धर्मार्थ अस्पताल मदद कक्ष सतत शुरू रहता है. आवश्यकता पडने पर रूग्ण के रिश्तेदार सहायता के लिए इस कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. उन्हें मुंबई या मंत्रालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं.





