18 घरकुल, 2 सिंचन कुएं व 64 शौचालय बोगस

तलेगांव दशासर ग्रापं का ऐसा भी कारनामा

* सीईओ द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट आई सामने
अमरावती/दि.15 – जिले की धामणगांव रेलवे तहसील अंतर्गत तलेगांव दशासर ग्रामपंचायत में सन 2020 से 2024 के दौरान 18 घरकुल, 2 सिंच न कुएं व 64 शौचालय बोगस पाए गए. मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देशानुसार गठित जांच समिति की रिपोर्ट से यह मामला उजागर हुआ. जिसके जरिए यह बात भी सामने आई कि, इस घोटाले में 20 लाख रुपए से अधिक की सरकारी निधि का अपहार हुआ है. लेकिन इसके बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा अब तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके चलते संदेह लगातार गहराता जा रहा है.
बता दें कि, तलेगांव दशासर में 29 मई 2025 को विशेष ग्रामसभा बुलाते हुए स्वच्छ भारत मिशन व सिंचाई कुएं सहित 14 वें व 15 वें वित्त आयोग की निधि से हुए विकास कामों में किए गए घोटालों की जांच किए जाने की मांग गांववासियों द्वारा उठाई गई थी. जिससे संबंधित प्रस्ताव ग्रामसभा ने पारित किया था. परंतु ग्रामपंचायत ने इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की थी. जिसके परिणामस्वरुप इस मुद्दे के खिलाफ आवाज उठाने हेतु 10 जून 2025 को तलेगांव दशासर ग्रामपंचायत के सामने अशोक धनजोले, संजय सारवे, रमेश ठवकर, अमर सुरजुसे, आतिश कावले, पुंडलिक बाबरे, शंकर शेलोकार व शंकर शिरभाते द्वारा आमरण अनशन किया गया था. लगातार चार दिन चले इस अनशन के बाद जिप सीईओ संजीता महापात्र के पत्र व क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड के आश्वासन पश्चात यह उपोषण पीछे लिया गया था. साथ ही मामले की जांच हेतु वरुड के 4 अधिकारियों का समावेश वाली समिति 12 जून 2025 को गठित की गई थी.
* सीईओ के पास 25 जुलाई को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत
लिखित जवाब व रिकॉर्ड की जांच-पडताल कर जांच समिति ने सीईओ के समक्ष 25 जुलाई 2025 को अपनी प्राथमिक जांच रिपोर्ट पेश की थी. इस समिति ने तलेगांव दशासर ग्रामपंचायत में प्रत्यक्ष भेंट दी थी.
* एक परिवार में पति-पत्नी सहित 3 को घरकुल
जांच समिति द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक सिंचन का लाभ आर्थिक रुप से संपन्न व्यक्ति को दिया गया है. वहीं पति-पत्नी सहित एक ही परिवार के तीन लोगों ने घरकुल का लाभ लिया है. जिसके चलते कहा जा सकता है कि, तलेगांव दशासर ग्रामपंचायत में सरकारी निधि का जमकर दुरुपयोग किया है. इस जांच समिति ने 17 जून से 17 जुलाई 2025 के दौरान तलेगांव दशासर ग्रामपंचायत में प्रत्यक्ष भेंट देते हुए शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए थे.
* तलेगाव दशासर की ग्रामपंचायत द्वारा सरकारी निधि में अपहार किए जाने को लेकर जांच समिति गठित की गई थी. इस समिति की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. जिसकी जांच-पडताल के बाद मामले में दोषी रहनेवालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
– संजीता महापात्र
सीईओ, जिप, अमरावती.

Back to top button