दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर ऐंठे 18 लाख रुपए
अकोला के 51 वर्षीय व्यवसायी पर हनी ट्रैप

मुर्तिजापुर /दि.1 – बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर अकोला ने एक 51 वर्षीय व्यापारी से 18 लाख 74 हजार रुपए ऐंठने वाले मुर्तिजापुर तहसील के एक दंपति को ग्रामीणपुलिस ने 30 अगस्त को रंगेहाथ पकड लिया.
जानकारी के मुताबिक अकोलाी निवासी एक व्यापारी 16 जून 2025 को एसबीआई की मुख्य शाखा में पैसे जमा करने के लिए गए थे, तब उनकी पहचान मुर्तिजापुर तहसील के खरब ढोरे निवासी लता नीतेश थोप (30) से हुई. उसने व्यापारी का मोबाईल नंबर लेकर बार-बार संपर्क किया. पश्चात 2 जुलाई को उसने संबंधित व्यापारी को अपने गांव बुलाया. वहां उसका पति नीतेश थोप अचानक पहुंचा और व्यापारी को धमकाकर उसके फोटो निकाले. इस दंपति ने बलात्कार का झूठा मामला दर्ज करने का भय दिखाकर व्यापारी से शुरूआत में 3 लाख रुपए ऐंठ लिए. पश्चात समय-समय पर धमकी देकर 18 लाख 74 हजार रुपए लिए. इसमामले में आरोपी का सक्रिय सहभाग होने की बात स्पष्ट होने से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ धारा 308 (2), 308 (6), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया. थानेदार श्रीधर गुट्टे के मार्गधर्शन में पीएसआई चंदन वानखडे मामले की आगे जांच कर रहे है.
* फिर से पांच लाख मांगने पर फंसे
आरोपियों ने शिकायतकर्ता से फिर से 5 लाख रुपए की मांग की. परेशान व्यापारी ने 30 अगस्त को इस बाबत मुर्तिजापुर ग्रामीण पुलिस को जानकारी दी. इसके मुताबिक पुलिस के दल ने मुर्तिजापुर-अकोला रोड के टोल नाका पर जाल बिछाकर आरोपी दंपति को नकद एक लाक रुपए लेते हुए रंगेहाथ पकडा. कार्रवाई में आरोपियों से एक लाख रुपए नकद, दो दुपहिया और दो मोबाईल जब्त किए गए है.





