जिला नियोजन के 189 करोड रुपए खर्च
225 करोड रुपए के काम को मिली थी प्रशासकीय मंजूरी

अमरावती/दि.17– जिला नियोजन समिति में सर्वसाधारण योजना के लिए 225 करोड रुपए के काम को प्रशासकीय मंजूरी मिली रहते प्रत्यक्ष में यंत्रणा की तरफ से 189 करोड रुपए खर्च हुए है. विधानसभा चुनाव की आचारसंहिता मंगलवार से लागू हो गई है. इस कारण आगामी डेढ से दो माह तक विकास काम ठप रहनेवाले है.
जिले के लिए 447 करोड रुपए का नियत व्यय मंजूर किया गया है. इसके मुताबिक अब तक करीबन 225 करोड रुपए के विविध कामों को प्रशासकीय मंजूरी दी गई है. शासन द्वारा जिले के लिए 189 करोड रुपए की निधि पहले चरण में उपलब्ध कर दी गई है. ऐसे में अब विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर जिला नियोजन समिति की तरफ से मंजूर किए गए काम तत्काल शुरु करने के लिए जिला नियोजन विभाग सहित प्रशासन की भागदौड शुरु है. इसके मुताबिक विविध यंत्रणा को समय पर प्रस्ताव प्रस्तुत करते समय प्रशासकीय मंजूरी लेने का सिलसिला जारी था. ऐसा रहते आगामी विधानसभा चुनाव की आचारसंहिता को ध्यान में रखते हुए प्रशासकीय मंजूरी व निधि विनियोग के काम पूर्ण करने की चुनौती है. विधानसभा चुनाव की आचारसंहिता के पूर्व काम शुरु करने के लिए भागदौड जारी थी. फिर भी आचारसंहिता के कारण अनेक विकास काम अटकने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. विधानसभा चुनाव की आचारसंहिता लागू होने के बाद नए काम को मंजूरी नहीं दी जा सकती.





