उत्तराखंड की प्रलय में महाराष्ट्र के 19 लोग गायब

पुणे से सन 90 की बैच के पूर्व छात्रों का दल गया था घुमने-फिरने

पुणे/दि.6 – गत रोज उत्तराखंड के धारली गांव में बादल फटने के चलते एक मिनट के भीतर सबकुछ तहस-नहस हो गया. बाढ का पानी गांव में घुस जाने के चलते चहुंओर हाहाकार मच गया. जिसकी वजह से अब तक 4 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. वहीं कई लोगों के कीचड व मलबे के नीचे दबे रहने की संभावना भी जताई गई है. खास बात यह भी है कि, महाराष्ट्र से भी कई पर्यटक घुमने-फिरने के लिहाज से उत्तराखंड पहुंचे थे. जो इस हादसे के चलते वहीं पर अटके हुए है.
इस बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि, आंबेगांव तहसील अंतर्गत अवसरी खुर्द में सन 1990 में कक्षा 10 वीं की बैच का हिस्सा रहनेवाले 8 पुरुषों व 11 महिलाओं का एक दल भी विगत 1 अगस्त को उत्तराखंड के लिए रवाना हुआ था. जिनसे आखरी बार गंगोत्री परिसर से संपर्क होने की जानकारी सामने आई है. कल सुबह इस दल में शामिल कुछ लोगों ने गंगोत्री से अपने फोटो व स्टेटस भी शेयर किए थे. लेकिन इसके बाद दोपहर के वक्त उसी परिसर में यह प्रलयनकारी हादसा घटित होने की बात सामने आई. ऐसे में उन सभी लोगों के परिजनों में चिंता की लहर व्याप्त हो गई. हालांकि उस जत्थे में शामिल एक महिला ने गत रोज अपने बेटे को फोन कॉल करते हुए सभी लोगों के सुरक्षित रहने की बात कही थी. लेकिन उसके बाद से अब तक उस जत्थे में शामिल किसी भी व्यक्ति से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. जिसके चलते उत्तराखंड के प्रशासन व पुलिस सहित आपदा विभाग द्वारा उन सभी लोगों की खोजबीन की जा रही है.
* सोलापुर के 4 युवक है अटके
इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आई है कि, उत्तराखंड में घुमने-फिरने के लिहाज से पहुंचे सोलापुर निवासी चार युवक भी इस समय गंगोत्री परिसर में अटके हुए है. जिन्होंने कल सुबह 11 बजे खुद को सुरक्षित बताया था. लेकिन इसके बाद उन चारों से कोई संपर्क नहीं हो पाया. ऐसे में अब उन चारों की भी तलाश की जा रही है.
* नांदेड के 11 पर्यटक उत्तर काशी के खराडी गांव में सुरक्षित
इसके अलावा यह जानकारी भी सामने आई है कि, नांदेड के 11 पर्यटक इस समय उत्तर काशी के खराडी गांव में पूरी तरह से सुरक्षित है. डेप्युटी सीएम अजीत पवार के संपर्क कार्यालय ने इन सभी पर्यटकों से संपर्क साधा है. साथ ही नांदेड जिला प्रशासन भी इन 11 पर्यटकों के साथ पूरी तरह से संपर्क में है.

Back to top button