19 वर्षिय युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म

20 वर्षीय युवक से दो नाबालिग नामजद व गिरफ्तार

अमरावती/दि.29 – खोलापुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत खेलनागवे- दारापुर गांव में रहनेवाली 19 वर्षीय युवती को उसके ही गांव में रहनेवाले विकास विलास मोरे ने जबरन हाथ पकडकर अपने घर में खिचा और फिर उसे पलंग पर गिराकर उसके साथ जोर जबर्दस्ती की. इस समय विकास मोरे के दो नाबालिग दोस्तो ने भी वहां पहुंचकर उक्त पीडिता के साथ अश्लिल हरकत करते हुए उसका विनयभंग किया. शिकायत के आधार पर खोलापुर पुलिस ने दुराचार एवं विनयभंग की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए तिनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें से विकास मोरे को हिरासत में लेने के साथ ही दो नाबालिग आरोपियों को बाल सुधारगृह में रवाना किया गया.
शिकायत के मुताबिक यह घटना 25 जुलाई की शाम 6 बजे के आसपास घटित हुई. जब पीडित युवती बुक व पेन खरिदने के लिए अपने घर से निकलकर स्टेशनरी की दुकान में गई थी और जब वह वापिस लौटते समय विकास मोरे के घर के सामने से गुजर रही थी तब विकास मोरे ने उसे अपने घर में खिचने के साथ ही उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही इस समय विकास के दो नाबालिग दोस्तो ने भी पीडिता के साथ अश्लिल कृत्य किया. खोलापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button