19 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या
पांच लोगों ने दिनदहाडे घेरकर उतारा मौत के घाट

* लोमहर्षक हत्याकांड से बुलढाणा शहर में मची सनसनी
* पुराने विवाद व प्रेमप्रकरण के चलते वारदात होने का अंदेशा
बुलढाणा/दि.2 – बुलढाणा शहर में कल 1 अगस्त को दिनदहाडे सनी सुरेश जाधव नामक 19 वर्षीय युवक की पांच लोगों ने चाकू घोंपकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई. नागरा-चिखली रोड पर घटित इस घटना के चलते पूरे शहर में जबरदस्त हडकंप व्याप्त है. साथ ही प्राथमिक जानकारी सामने आई है कि, इस हत्याकांड के पीछे पुराने विवाद व प्रेमप्रकरण की वजह जुडी हुई है. बुलढाणा पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक धामणदरी परिसर में रहनेवाले सनी जाधव का विगत कुछ दिनों से देवराज नामक युवक के साथ किसी युवती से संबंध रहने को लेकर विवाद चल रहा था. जबकि सनी जाधव अपनी ओर से कई बार यह सफाई दे चुका था कि, उसका उक्त युवती के साथ कोई संबंध नहीं है. लेकिन इसके बावजूद देवराज नामक युवक सनी का पीछा छोडने के लिए तैयार नहीं था. इसी विवाद के चलते 1 अगस्त को शाम के समय देवराज ने अपने अन्य 4 साथिदारों के साथ मिलकर चिखली रोड पर संजीवनी मार्बल के निकट सनी जाधव को घेर लिया और फिर पांचों आरोपियों ने सनी जाधव के छाती, पेट, बगल, जांघ व पैरों पर चाकू से सपासप वार किए. जिसके बाद पांचों आरोपी मौके से फरार हो गए. इस दौरान कुछ लोगों ने सडक पर खून से लथपथ पडे सनी जाधव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक बहुत अधिक मात्रा में खून बह जाने के चलते सनी जाधव की मौत हो चुकी थी. ऐसे में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.





