ढाई लाख ग्राहकों के पास 298 करोड का बकाया
बकायादारों की बिजली आपूर्ति होगी खंडित

अमरावती/दि.25 -बिजली बिल वसुली के लिए बकायादारों की बिजली आपूर्ति खंडित करने की धडक मुहिम महावितरण ने शुरु की है. जिले में 2 लाख 63 हजार से अधिक ग्राहकों के पास 298 करोड रुपए का बिजली बिल बकाया है. ग्राहकों ने चालू बिल सहित बकाया भुगतान कर सहयोग करने तथा बिजली आपूर्ति खंडित होने की कार्रवाई टालने के आवाहन महावितरण ने किया है. जिले में घरेलू, व्यावसायिक, औद्योगिक, पथदीप, सार्वजनिक जलापूर्ति, सार्वजनिक सेवा व अन्य श्रेणी के कुल 2 लाख 63 हजार 413 ग्राहकों के पास 2 करोड 98 लाख रुपये का बकाया है. इनमें घरेलू वर्गवारी के 2 लाख 34 हजार 131 ग्राहकों के पास 55 करोड 87 लाख, व्यावसायिक वर्गवारी के 16 हजार 556 ग्राहकों के पास 9 करोड 11 लाख, औद्योगिक वर्गवारी के 2 हजार 865 ग्राहकों के पास 17 करोड, पथदीप वर्गवारी में 3 हजार ग्राहकों के पास 123 करोड 83 लाख, सार्वजनिक जलापूर्ति वर्गवारी में 2226 ग्राहकों के पास 86 करोड 79 लाख, सार्वजनिक सेवा व अन्य वर्गवारी में 4634 ग्राहकों के पास 6 करोड रुपए बकाया है. महावितरण की ओर से बकाया वसूली के लिए जिले में सर्वत्र धडक बिजली बिल वसुली मुहिम शुरु की गई है. मुख्य अभियंता अशोक सालुंके के मार्गदर्शन में अधीक्षक अभियंता, कार्यकारी अभियंता, उपविभागीय अभियंता, शाखा अभियंता, तकनीकी कर्मचारी इस मुहिम में प्रत्यक्ष ग्राहकों के घर भेंट देकर बकाया वसुली के लिए आगे आए है.
बिजली कनेक्शन काटने की प्रतीक्षा न करते हुए ग्राहकों ने चालू महीने का बिजली बिल सहित बकाया की रकम अविलंब भरकर सहयोग करें. बकाया के लिए कनेक्शन काटने पर बिल की रकम के साथ पुनर्ककनेक्शन शुल्क का भुगतान करना पडता है. सिंगल फेज कनेक्शन के लिए 310 रुपये तो थ्री फेज कनेक्शन के लिए 520 रुपये रिकनेक्शन शुल्क भरना पडता है. इस कार्रवाई को टालने के लिए समय पर बिजली बिल का भुगतान करना आवश्यक है, ऐसा महावितरण ने कहा है.





