8 किलो गांजा सहित 2 को किया गिरफ्तार

3.12 लाख का माल पुलिस ने किया जब्त

* एलसीबी ने की कार्रवाई
अमरावती /दि. 11– एलसीबी की एक टीम ने मंगरूल चव्हाला थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ऑटो में 8 किलो गांजा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कोपरा चांदकी निवासी व्यंकट भाउराव मोहिते (65) और सेवाग्राम निवासी सचिन लीलाधर नाईक (31) का समावेश है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एलसीबी की एक टीम पुलिस उपनिरीक्षक मो. तसलीम के नेतृत्व में मंगरूल चव्हाला थाना क्षेत्र में अवैध धंधों पर अंकुश लगाने के लिए पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान इस टीम को गोपनीय सूचना मिली कि एमएच 32 सी 6782 क्रमांक के ऑटो में 2 व्यक्ति अवैध तरीके से गांजा लेकर कारंजा (वाशिम) से शिंगापुर (अमरावती) जा रहे है. पुलिस ने इस सूचना के आधार पर कारंजा से शिंगापुर फाटा रोड पर मंगरूल चव्हाला टी पाइंट पर नाकाबंदी की. इस दौरान उक्त क्रमांक का ऑटो जाते हुए दिखाई दिया. पुलिस ने तत्काल ऑटो को रोका और इसकी तलाशी ली तो ऑटो में रखे सफेद रंग के प्लास्टिक बैग में 8 किलो 110 ग्राम गांजा बरामद हुआ. इसके आधार पर पुलिस ने ऑटो में सवार सचिन और व्यंकट को गिरफ्तार कर गांजे व ऑटो सहित कुल 3 लाख 12 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया.इस कार्रवाई के बाद एलसीबी ने दोनों आरोपियों और जब्त माल को आगे की कार्रवाई के लिए मंगरूल चव्हाला पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में एलसीबी के प्रमुख पीआई किरण वानखडे के नेतृत्व में मंगरूल चवाला पुलिस के दल ने यह कार्रवाई की.

Back to top button