अतिवृष्टि से 2 लाख हेक्टेयर में नुकसान
बुलढाणा जिले में सर्वाधिक क्षति

* 26 लोगों की मृत्यु , 16 के परिवारों को दे दी गई मदद
अमरावती/ दि. 27- पिछले दिनों आयी मूसलाधार बारिश ने संभाग के लगभग सभी जिलों में दो लाख हेक्टेयर से अधिक भाग में फसलों का नुकसान किया. उसी प्रकार बारिश के कारण 26 लोगाेंं की जान चली गई. बुलढाणा सर्वाधिक नुकसान दर्ज किया गया है. इस बीच प्रशासन ने दावा किया कि 16 मृतकों के परिजनों को 64 लाख रूपए की तात्कालिक सहायता दे दी गई है. 10 प्रकरण अभी प्रलंबित है.
अमरावती जिले के तिवसा, अचलपुर, वरूड, दर्यापुर, चांदुर बाजार, अंजनगांव सुर्जी, चिखलदरा तहसीलों में 11390 हेक्टेयर खेती को नुकसान पहुंचा. 290 गांवों को बारिश का झटका लगा है. अकोला जिले मेें पातुर और अकोला दोनों तहसीलों के 62 गांवों में नुकसान हुआ है. 425 हेक्टेयर जमीन बह गई. 3790 हेक्टेयर में फसलों का नुकसान हुआ. यवतमाल जिले की पुसद, आणीर्र्, घाटंजी, उमरखेड, झरी जामनी तहसीलों में भारी नुकसान हुआ है. 77 गांवों में 65415 हेक्टेयर में खेतीबाडी का नुकसान हुआ.
संभाग में बुलढाणा जिला सर्वाधिक प्रभावित हुआ है. मेहकर, लोणार, सिंधखेड राजा, चिखली, खामगांव, जलगांव जामोद में 209 गांवों में बारिश ने कहर बरपाया. 1 लाख 19 हजार हेक्टेयर में फसले तबाह हो गई. वाशिम जिले में 122 गांवों को बारिश का नुकसान सहन करना पडा है. 22967 हेक्टेयर खेती का नुकसान हुआ है.
संभाग में अतिवृष्टि के कारण अमरावती जिले में 73, यवतमाल में 64, बुलढाणा और अकोला में 13-13 घर ढह गये. वही 363 पक्के घरों को क्षति पहुंची. 7473 कच्चे घरों को भी नुकसान पहुंचा. तबेलो को भी नुकसान पहुंचा है. अतिवृष्टि के कारण यवतमाल में 11, बुलढाणा में 8, वाशिम और अमरावती में 2-2 तथा अकोला में तीन लोगों की जान चली गई.





