एसी में विस्फोट होने से 2 दुकानें जली
खामगांव के तिलक मैदान की घटना

खामगांव /दि.4– स्थानीय तिलक मैदान स्थित कटलरी साहित्य विक्री की दुकान में एसी का ब्लॉस्ट होने की बजह से लगी आग में दो दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. जिसके चलते कटलरी की दुकान सहित बगल में स्थित मेडिकल स्टोअर में रखा पूरा साजोसामान जलकर नष्ट हो गया. इस आग से उठता धुआ काफी दूर तक फैल गया था. जिसके चलते पूरे परिसर में हडकंप का माहौल बन गया था. वहीं इस अग्निकांड की जानकारी मिलते ही खामगांव सहित नांदूरा व शेगांव से अग्निशमन दल के वाहन मौके पर पहुंचे तथा करीब एक घंटे बाद इस आग पर काबू पाया जा सका.





