महाविद्यालयीन छात्राओं को हरमाह 2 हजार रूपए
उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल की घोषणा

मुंबई /दि.20 – लडकीयों को उच्च शिक्षा के प्रवाह में लाने के लिए टयुशन शुल्क माफ कर दिए जाने के बाद अब 842 अभ्यासक्रम का शुल्क माफ करने के संदर्भ में शिक्षा विभाग की ओर से निती बनाई गई है.जिसमें ‘कमवा आणि शिका’ योजना अंतर्गत महाविद्यालयीन छात्राओं को हरमाह 2 हजारा रूपए कमाने का अवसर उपलब्ध करवाया जाएगा. जिससे छात्राओं को शैक्षणिक साहित्य खरिदने में मदद होगी. इस योजना कि घोषणा उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल ने की है.
उल्लेखनीय है की छात्राओं कों निर्वाह भत्ता के तौर पर 6 हजार रूपए महिना देने का निर्णय उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा पहलेही लिया जा चुका है. 6 हजार रूपए महिने कि मदद से छात्राओं को घर का किराया या भोजन का खर्च देने में आसानी होगी छात्राओं के पास रोजना का खर्च या शैक्षणिक साहित्य की खरेदी के लिए पैसा अपने हाथ में होना आवश्यक है इसके लिए ‘कमवा आणि शिका’ यह योजना साकार कि गई है. ऐसा उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल ने कहा है.
चंद्रकांत दादा पाटिल ने बताया की प्रत्येक महाविद्यालय की छात्राओं के लिए विविध रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा. छात्राओं की सूची उच्च व तंकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से मंगवाई जाएगी. जो छात्राए काम कर रही है. उनके खाते में हर माह 2 हजार रूपए जमा करवाए जाएंंगे. शुरूआत में इस योजना का लाभ 5 लाख छात्राओं को दिए जाने के लिए हरमाह 100 करोड रूपए का प्रावधान किया गया है. ऐसा उच्च व तकनीकी शिक्षामंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहां.





