प्रत्येक प्रभाग में 20-25 सुरक्षा रक्षक करेगी तैनात

कांग्रेस की महापालिका चुनाव संदर्भ में महत्वपूर्ण बैठक

* संजय बोबडे ब्लॉक 5 के अध्यक्ष मनोनीत, मो.शरीफ बनाए गए संगठन सचिव
अमरावती/दि.23 -कांग्रेस की महापालिका के चुनाव के संदर्भ महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस भवन में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य रूप से पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख, अमरावती शहर काँग्रेस कमिटी अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार, प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल, महिला काँग्रेस अध्यक्ष जयश्री वानखडे, युवक काँग्रेस शहर जिलाध्यक्ष नीलेश गुहे, युवक काँग्रेस अमरावती विधानसभा अध्यक्ष वैभव देशमुख, अल्पसंख्यांक सेल अध्यक्ष अब्दुल रफीक पत्रकार, अल्पसंख्याक प्रदेश महासचिव नसीम खान पप्पू, युवक काँग्रेस प्रदेश सचिव फिरोज शाह उपस्थित थे.
बैठक में पार्टी ने प्रत्येक प्रभाग में दो दर्जन सुरक्षा रक्षक तैनात करने का निर्णय किया. शीघ्र इन नामों की घोषणा की जाएगी. जो सभी प्रभागों में सफाई ठेकेदारों के कामकाज पर निगरानी रखेंगे. वक्ताओं ने युवक कांग्रेस के द्वारा गत 19 जून से पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के जन्मदिन से चलाए जा रहे सफाई अभियान का भी उल्लेख किया. बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के साथ कुछ नियुक्तियों की भी घोषणा की गई, जिसके अनुसार महासचिव संजय बोबडे अब ब्लॉक 5 कमेटी के अध्यक्ष होंगे. मो.शरीफ शेख हबीब को शहर सचिव घोषित किया गया.
संचालन व आभार प्रदर्शन विनोद मोदी तथा सलीम मीरावाले ने किया. बैठक में सर्वश्री संजय वाघ, राजीव भेले, अभिनंदन पेंढारी, दीपक हुंडीकर, सलीम बेग, धीरज हिवसे, गजानन जाधव, शोभा शिंदे, सुनीता भेले, देवयानी कुर्वे, मैथिली पाटील, वंदना थोरात, अनीला काझी, आसमा परवीन, अपर्णा मकेश्वर, कल्पना शेवतकर, शिल्पा राऊत, अंजली उघडे, लक्ष्मी अहिरे, पूजा वानखडे, अर्चना बोबडे, राजश्री कुत्तरमारे, भारती पाटील, उषा पाटील, विनिता कांबले, रवींद्र इंगोले, अब्दुल रऊफ, अफजल चौधरी, पंकज मेश्राम, मुन्ना नवाब, कलम ठेकेदार, सादिक शाह, प्रकाश वानखडे, विजय बर्वे, अमर देशकर, समीर जवंजाल, नितिन काले, अनिल माधोगढिया, सौरभ तायडे, अतुल कालबेंडे, बबलू दोडके, संजय ढोले, शुभम दाभाडे, मोहम्मद निजाम, रमेश राजोटे, जावेद साबीर, अशफाक खान, अतिब खान, अमोल सोनटक्के, भरत कांबले, सादिक अली हारून अली, आरिफ खान युसुफ खान, माणिक लोखंडे, फादर डेनियल, राजू गायकवाड, प्रकाश पहूरकर, अरुण बनारसे, अनिल तायडे, सुनील साधनकर, शुभम बांबल, उमेश उघडे, लखन यादव, निसार खान जेके, कृष्णा गुगलमाने, शिव भोंगडे, चेतन कांडलकर, सूरज खैरे सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button