रिटर्न टिकट पर 20 प्रतिशत छूट

दिवाली पर रेलवे का उपहार

* राऊंड ट्रीप पैकेज
अमरावती/दि.9 – दिवाली पर घर जाने और वापस लौटने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने अच्छा समाचार दिया है. रेलवे बोर्ड ने राऊंड ट्रीप पैकेज घोषित करते हुए लौटती यात्रा पर 20 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है. रेलवे का इसके पीछे दोहरा उद्देश्य रहने की बात जानकारों बताई और कहा कि, टिकट बुकिंग की परेशानी कम होगी और यात्रियों का खर्च भी बचेगा.
* कैसे मिलेगी रियायत
राऊंड ट्रीप टिकट एक साथ बुक करानी होगी. दोनों टिकट के यात्रियों की जानकारी समान होनी चाहिए. एक ही स्टेशन जोडी और एक ही श्रेणी रहने की शर्त इसमें लागू रहेगी. तथापि छूट सभी श्रेणी में रहेगी. केवल फ्लैक्सी किराए वाली गाडियों में यह रियायत नहीं रहेगी. साथ ही ऑन डिमांड विशेष ट्रेनों में भी उपरोक्त छूट प्राप्त की जा सकती है.
* इस अवधि में मिलेगी छूट
रेलवे का यह टिकट कन्सेशन जाने की यात्रा 13 से 26 अक्तूबर और रिटर्न यात्रा 17 नवंबर से 1 दिसंबर दौरान होनी चाहिए. किंतु इसमें एक कडी शर्त यह है कि, टिकट रद्द किए जाने पर कोई रकम लौटाई नहीं जाएगी. उसी प्रकार कोई बदलाव या करेक्शन नहीं होगा. लौटती यात्रा में अन्य कोई सुविधा मान्य नहीं होगी. दोनों टिकट ऑनलाइन या काऊंटर पर एक ही माध्यम से बुक कराना अनिवार्य है. पीएनआर चार्ट तैयार करते समय अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेंगे.

Back to top button