स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अंतर्गत 20 स्वास्थ्य जांच निशुल्क

17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक अभियान

अमरावती /दि.22 – केंद्र सरकार द्बारा संपूर्ण देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान अंतर्गत महिला व बलकों की जांच की जाएगी. जिप, मनपा, नप स्वास्थ्य विभाग द्बारा 20 प्रकार की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, उपायुक्त मेघना वासनकर के निर्देशानुसार व वैद्यकिय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले के निर्देशानुसार 17 सितंबर से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरूआत कर दी गई है. शहरी स्वास्थ्य केंद्र केे माध्यम से आयोजित विशेष शिविर द्बारा महिलाओं के उच्च रक्तदाब, मधुमेह, कर्करोग, क्षयरोग, व सिकल सेल स्क्रिनिंग, गर्भवती माताओं की जांच, समुपदेशन, टीकाकरण व स्वच्छता पर मार्गदर्शन व जानकारी दी जा रही है और निशुल्क औषधोपचार किया जा रहा है.

* स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलाया जाएगा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर अभियान का समापन किया जाएगा.

* महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच
गर्भवती महिला जांच: 341, टीकाकरण : 224, आखों की जांच :281, त्वचार की जांच :286, एक्स-रे : 360, एनसीडी जांच: 773, आभा कार्ड पंजीयन: 187, रक्त जांच :482.

* 2688 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच
17 से 20 सितंबर के दौरान 2688 महिलाओंं के स्वास्थ्य की जांच की गई. स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से महिला व बालकों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की जा रही है. 2 अक्तूबर तक यह अभियान चलाया जाएगा.
– डॉ. विशाल काले, वैद्यकिय स्वास्थ्य अधिकारी मनपा.

* आयुष्मान भारत कार्ड का भी पंजीयन
17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलाए जा रहे है. स्वस्थ नारी अभियान अंतर्गत आयुष्मान भारत कार्ड का भी पंजीयन किया जाएगा.

* तज्ञ डॉक्टरों ने दी सेवा
महेंद्र कॉलोनी स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकिय अधिकारी डॉ. मनोज मुंधडा, तारखेडा अस्पताल के डॉ. मोटघरे, नवसारी के डॉ. तौसीफ, डॉ. आदेश अजमीरे, डॉ. भारती डोंगरे, डॉ. श्वेता मोहोड, डॉ. मनिषा ककरानिया आदि तज्ञ डॉक्टरों ने 20 सितंबर को स्वास्थ जांच शिविर में सेवाएं दी.

* स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत शहरी स्वास्थ्य केंंद्र, अस्पताल में महिला व बालकों केे स्वास्थ्य की जांच के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया.

पोषक आहार की जानकारी
काम में व्यस्त रहने से महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं रहती. जिसके चलते स्वस्थ नारी अभियान के तहत महिलाओं और बालकों को पोषक आहार से संबंधित जानकारियां भी दी जा रही है.

Back to top button