शहर में 6 माह दौरान 20 मर्डर

अमरावती में लगातार बढ रहा अपराधों का आलेख

* 196 दिनों में 2028 से अधिक गंभीर मामले दर्ज
अमरावती /दि.16 अमरावती शहर में अपराधों का आलेख लगातार बढ रहा है. जारी वर्ष के पहले 6 माह के दौरान हत्या की 20 वारदाते हुई. साथ ही हत्या के प्रयास से संबंधित 23 मामले दर्ज हुए. वहीं जुलाई माह के पहले पखवाडे में एक महिला व दो युवकों की हत्या हुई. जिसमें एक पुलिस अधिकारी की हत्या का भी समावेश है. जिसे देखते हुए साफ तौर पर कहा जा सकता है कि, अपराधों व अपराधियों पर नियंत्रण हासिल करने से संबंधित शहर पुलिस के प्रयास अपर्याप्त व असफल साबित हो रहे है.
बता दें कि, अमरावती शहर में 1 जनवरी से 30 जून तक लगभग 2028 गंभीर अपराधिक मामले दर्ज किए गए. वहीं वर्ष 2023 में इसी अवधि के दौरान 1982 मामले दर्ज हुए थे, यानि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 56 मामले अधिक दर्ज हुए थे.
वर्ष 2025 में दर्ज अपराधों के आंकडों को देखते हुए काफी अधिक चिंता व्यक्त की जा सकती है. जारी वर्ष में पहली छमाही के दौरान हत्या के 14, हत्या के प्रयास के 30, डाके के 9, लूटपाट के 35, मारपीट के 312, बलात्कार के 29, छेडखानी के 81, दंगे के 40, चोरी के 434 व सेंधमारी के 127 मामले दर्ज हुए. साथ ही हत्या, लूटपाट व छेडखानी जैसे गंभीर अपराधों में लगातार वृद्धि भी हो रही है. अपराधों पर नियंत्रण पाने हेतु भले ही पुलिस अलग-अलग उपाययोजनाओं पर अमल करते हुए विभिन्न अभियान चला रही है, लेकिन इसके बावजूद अपराध एवं अपराधियों पर अब तक अंकुश नहीं लग पाया है.

* कुख्यात अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतू सभी पुलिस निरीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए है. जिसके तहत पुलिस रिकॉर्ड पर रहनेवाले अपराधियों पर नजर रखने के साथ ही शहर में घूमनेवाले तडीपार आरोपियों की धरपकड की जा रही है. साथ ही साथ शहर के आसपास स्थित निर्जन व सुनसान स्थानों पर भी नजर रखी जा रही है.
– गणेश शिंदे
पुलिस उपायुक्त, अमरावती शहर.

Back to top button