बच्चू कडू सहित 200 कार्यकर्ता नामजद
नांदगांव पेठ टोल नाके पर किया था चक्काजाम

* रास्ता रोको आंदोलन से यातायात हुआ था बाधित
अमरावती /दि.26 – विगत 24 जुलाई को प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा किसान कर्जमाफी सहित अन्य मांगों को लेकर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया था. जिसके तहत नांदगांव पेठ टोल नाके के पास चक्काजाम आंदोलन करते हुए पूर्व मंत्री व उनके सहयोगियों द्वारा सडक के बीचोबीच टायर जलाकर यातायात बाधित किया गया था. जिसके चलते पूर्व मंत्री बच्चू कडू सहित उनके करीब 200 कार्यकर्ताओं के खिलाफ नांदगांव पेठ पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज किया है.
नांदगांव पेठ पुलिस द्वारा नामजद किए गए आंदोलनकारियों में पूर्व मंत्री बच्चू कडू सहित बंटी रामटेके, मंगेश देशमुख, प्रदिप बंड, प्रशांत शिरभाते, गोलू पाटिल, सुधीर उगले, निनाद चिकटे, नंदू वानखडे, जितू दुधाने, गौरव ठाकरे, मंगेश कविटकर, शेख अकबर शेख इस्माईल, अमित वानखडे, विनय जायले, चेतन बरडे, सिद्धांत गवई व नीलेश ठाकुर सहित प्रहार पार्टी के करीब 200 पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का समावेश है.
* बडनेरा में भी 9 आंदोलनकारी नामजद
इसके अलावा बडनेरा पुलिस ने भी जमावबंदी आदेशों का उल्लंघन करते हुए मलकापुर गांव में इकठ्ठा होकर चक्काजाम आंदोलन करने एवं सडक पर यातायात को बाधित करने के मामले में प्रहार पार्टी के 9 पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. नामजद किए गए आंदोलनकारियों में नीलेश पानसे, पंकज गायकवाड, रमण अब्रक, अनुप मारोडकर, मोहन धुमाले, प्रतिक लोहकरे, रोशन नकाशे, अमोल तायडे, मोहन दरणे सहित अन्य 5 से 6 लोगों का समावेश है.





