क्राइम ब्रांच के 21 जवानों के तबादले

पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने जारी किया आदेश

अमरावती / दि. 15 – पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने गुरूवार 14 अगस्त की रात क्राइम ब्रांच के 21 जवानों के तबादले कर दिए. एक साथ इतनी बडी संख्या में क्राइम ब्रांच के पुलिस कर्मचारियों के तबादले होेने से खलबली मच गई है.
जिन 21 जवानों के तबादले किए गये उनमें संजय वानखडे को गाडगेनगर, युसूफ सौदागर राजापेठ, महेन्द्रसिंग येवतीकर को फ्रेजरपुरा, रणजीत शेंडोकार को खोलापुरी गेट, अशोक वाटाणे को गाडगेनगर, सुधीर गुडधे को मुख्यालय, नईम बेग को नांदगांव पेठ, चंद्रशेखर रामटेके को गाडगे नगर, योगेश पवार को राजापेठ, सूरज चव्हाण को कोतवाली, निखिल गेडाम को फ्रेजरपुरा, राजीक रायलीवाले को वलगांव, गोविंद धानवे को वलगांव, सिध्देश्वर देशमुख को नांदगांव पेठ, रूपेश काले को खोलापुरी गेट, विनोद काटकर को राजापेठ, सागर ठाकरे को नांदगांव पेठ, मयूर बोरकर को कोतवाली और उमेश कापडे को फ्रेजरपुरा भेजा गया है. इसके अलावा पुलिस आयुक्त ने क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव को भी कल्याण शाखा स्थानांतरित कर दिया है. उनका प्रभार भी निरीक्षक संदीप चव्हाण को प्रभारी तौर पर सौंपा है. इस कारण फिलहाल क्राइम ब्रांच यूनिट 1 और 2 की जिम्मेदारी संदीप चव्हाण स्वीकार रहे हैं. अब यह देखना है कि क्राइम ब्रांच यूनिट 1 नियमित रखी जाती है अथवा नहीं. यदि रखी जाती है तो वहां की जिम्मेदारी किसी सौंपी जायेगी. इस पर नजर लगी हुई है. वहीं यह भी चर्चा है कि पुलिस आयुक्त देखी क्राइम ब्रांच यूनिट रखने के मूड में हैं. इसी कारण 21 जवानोें के एक साथ तबादले कर दिए गये है. यह भी चर्चा है कि जिन 21 जवानों के तबादले किए गये. वे एक ही स्थान पर काफी समय से कार्यरत थे.

Back to top button