युवती की बैग से छीने 21 हजार रुपए

अमरावती/दि.6 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक रिकवरी ऑफीसर के तौर पर काम करनेवाली 21 वर्षीय युवती के पास रहनेवाली पैसों से भरी बैग को झपटकर उसमें से 21 हजार रुपए निकाल लिए जाने की घटना घटित हुई. जिसे लेकर युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत की आधार पर राजापेठ पुलिस ने अक्षय किशोर मेश्राम (30, वरुणनगर) के खिलाफ बीएनएस की धारा 304 (2) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है. मामले में जांच जारी है.
इस संदर्भ में युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक अक्षय मेश्राम के साथ उसकी पुरानी जान-पहचान व मैत्रीपूर्ण संबंध रहे. परंतु अक्षय ने इस बात का गलत फायदा उठाते हुए उस पर अपने साथ विवाह करने हेतु दबाव बनाना शुरु कर दिया था. जिसके चलते उसने अक्षय के साथ अपने संबंध तोड लिए तथा अक्षय के खिलाफ फ्रेजरपुरा थाने में विनयभंग की शिकायत भी दर्ज कराई. जिसके बाद से अक्षय मेश्राम अक्सर ही उक्त युवती का आते-जाते समय पीछा किया करता था. विगत 6 जून की शाम 8 बजे के आसपास उक्त युवती हमेशा की तरह अपने ऑफीस का काम खत्म करने के उपरांत बैंक में रिकवरी एजेंट द्वारा लाई गई 21 हजार रुपए की रकम को मोतीनगर स्थित एअरटेल ऑफीस में जमा कराने के लिए अपनी सहेली के साथ दुपहिया वाहन पर सवार होकर पहुंची तो अक्षय मेश्राम भी उनका पीछा करते हुए वहां पर पहुंचा और उसने उक्त युवती के पास रहनेवाली पैसों से भरी बैग को झपट लिया. जिसमें से 21 हजार रुपए की नकद रकम को निकालकर मौके से भाग गया. इस शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.





