अटल दौड हाफ मैराथन के लिए 2115 धावकों का पंजीयन
कल नेहरू मैदान, राजकमल से होंगी शुरुआत

* मंत्री बावनकुले व पूर्व विधायक प्रवीण पोटे रहेंगे उपस्थित
* गुरूकुल संस्था और जिला एथलेटिक संगठन का संयुक्त आयोजन
अमरावती/ दि.24 – भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती उपलक्ष्य में गुरूवार 25 दिसंबर की तडके 5.45 बजे से राज्यस्तरीय हॉफ मैराथन अटल दौड का आयोजन गुरूकुल बहुउद्देशीय शिक्षा संस्था तथा जिला अथलेटिक संगठन ने मिलकर किया है. 25 दिसंबर को शहर में राज्यस्तरीय अटल दौैड हाफ मैराथन का आयोजन किया है. अब राज्यभर के 2115 धावकों ने पंजीयन किया है. राज्यस्तरीय अटल दौड को हरी झंडी दिखाने के लिए राज्य के राजस्व मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को आमंत्रण दिया है, यह जानकारी तुषार भारतीय ने दी. उन्होंने बताया कि दशहरा मैदान पर होनेवाली स्पर्धा के लिए अब तक 2115 स्पर्धकों ने विविध गटों में प्रवेश सुनिश्चित किया था. लाखों रूपए के नकद पुरस्कार के साथ ही पुरूष तथा महिला की 21-21 किमी की दौड में प्रथम विजेता को मोटर साइकिल तथा मोपेड स्कूटर का पुरस्कार दिया जायेगा. तथा प्रत्येक प्रतिभागी को टी-शर्ट दिया जाएगा. मैराथन की जानकारी देते समय तुषार भारतीय सहित पूर्व महापौर चेतन गावंडे, प्रशांत शेगोकार, अमरावती जिला एथलेटिक्स संगठन के सचिव प्रा. अतुल पाटिल प्रमुखता से उपस्थित थे.
उन्होंने बताया कि 6 गटों में लडके- लडकियों के लिए 3 से 5 किमी अंतर की दौड रखी गई है. 40 वर्ष से अधिक आयु के महिला और पुरूषो के लिए भी 5 किमी की दौड रखी गई है. पहला पुरस्कार 15 हजार रूपए से लेकर 5 हजार रूपए तक है. रन फॉर अमरावती विशेष उपक्रम में पहले 6 विजेताओं को खास उपहार दिए जायेंगे. आयोजकों ने मीडिया के सामने पुरस्कार की बाइक औैर मोपेड स्कूटर को दर्शाया गया. उसी प्रकार अटल दौड की खास टी शर्ट का भी उद्घाटन किया गया. प्रत्येक एंट्री पर टी शर्ट और बीब दिया जा रहा है. हजारों धावक आगामी गुरूवार 25 दिसंबर को तडके अटल दौड में सहभागी होते हुए दौडेंगे. अटल दौड अमरावती की सांस्कृतिक, खेल क्षेत्र का अभिन्न हिस्सा बन गई है.
* पांच स्थानों पर रहेगी मेडिकल टीम
अटल दौड दौरान पांच स्थानों पर मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है. तथा एम्बुलेंस भी स्पर्धा स्थल पर रहेगी. इसके लिए डॉ. श्याम राठी, डॉ. जयंत पांढरीकर, डॉ. मिलींद पाठक उपस्थित रहेंगे.
* पालकमंत्री समेत पदाधिकारी रहेंगे उपस्थित
इस मैराथन स्पर्धा में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व विधायक प्रवीण पोटे, विधायक प्रताप अडसड, निवेदिता चौधरी, शहर अध्यक्ष नितिन धांडे, किरण महल्ले, भाजपा मनपा चुनाव प्रभारी जयंत डेहनकर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, किरण पातुरकर, प्रा. रवि खांडेकर इन मान्यवरों की प्रमुखता से उपस्थिति रहेंगी.
* अटल दौड का मार्ग
कल सुबह 6 बजे नेहरू मैदान से हाफ मैराथन शुरु होगी. वहां से राजकमल, राजापेठ अंडर बायपास, कंवर नगर, कल्याण नगर, मोती नगर, प्रशांत नगर, राजेंद्र कॉलनी, कांग्रेस नगर, जिलाधिकारी कार्यालय, गर्ल्स हाईस्कूल चौक, पंचवटी चौक, शेगांव नाका, चौधरी चौक, जयस्तंभ चौक, जवाहर गेट, गांधी चौक, भुतेश्वर चौक, सिलांगण रोड, नंदा मार्केट, नवाथे चौक से भ्रमण करने के बाद राजकमल चौक होते हुए नेहरू मैदान में हाफ मैराथन का समापन होगा.
* ऐसा रहेगा आयुगट
यह स्पर्धा विविध आयुगट में ली जा रही है. अंडर-14 लडके-लडकियों के लिए 3 किमी., अंडर-16 में लडकों के लिए 5 किमी और लडकियों के लिए 3 किमी, अंडर-20 लडकों के लिए 8 किमी, लडकियों के लिए 5 किमी, अंडर-40 महिलाओं के लिए 5 किमी, अंडर-45 आयुगट पुरूषों के लिए 8 किमी, ओपन आयुगट पुरुष व महिला 10 किमी, ओपन आयुगट पुरुष व 21 किलोमीटर इस प्रकार मैराथन के लिए दूरी तय की गई ळे.





