जिला परिषद के 22 कर्मचारियों को प्रमोशन

समुपदेशन प्रक्रिया में सीईओ संजिता मोहपात्रा की उपस्थिती

अमरावती / दि.18– स्थानिय जिला परिषद के विभिन्न संवर्ग के कर्मचारियों के प्रमोशन के लिये समुपदेशन प्रक्रिया17 जून को जिप के मुख्य कार्यालय में हुयी. इस प्रक्रिया अंतर्गत कुल 22 कर्मचारियों के प्रमोशन किये गये. समुपदेशन प्रक्रिया सीईओ संजिता मोहपात्रा की अध्यक्षता में हुयी. इस समय उपमुख्यकार्यकारी अधिकारी सुदर्शन तुपे, प्रशासकीय अधिकारी नीलेश तालन, पंकज गुल्हाने, सुजीत गावंडे, सतीश पवार उपस्थित थे. यह प्रमोशन प्रक्रिया 3 संवर्गों में हुई. जिप के योगेश काकड, विद्या देशमुख, माधुरी देशमुख, ओमेंद्र देशमुख इन 4 कर्मचारियों को वरिष्ठ पद पर प्रमोशन दिया गया. क्लास 4 संवर्ग से कुल 14 कर्मचारियों का प्रमोशन किया गया. जिनमें तुषार बेलोकार, सुनील राठोड, अमोल पातोंड, गोविंद माने, ओंकार राठोड, अनीता माहुरे, आर.डब्ल्यू. कोराटे, कोमल कमडी, स्वीटी वनवे, प्रीती गोरले, सुरेंद्र अंबोरे, सचिन गायगोले, निखिल चौधरी व पल्लवी ढोके का प्रमोशन हुआ है. परिचर संवर्ग से वाहन चालक पद पर गुणवंत ढोरे, प्रशांत धुर्वे, मंगेश गावले व सारंग महल्ले इन 4 कर्मचारियों का प्रमोश हुआ है.
शासन नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण
यह प्रमोशन प्रक्रिया शासन निर्णय तथा मार्गदर्शन तत्वों के अनुसार पारदर्शी पध्दति से पूर्ण की गयी. नए प्रमोशन हुये कर्मचारियों को उनकी पदस्थापना के आदेश जल्द ही दिये जाएंगे. इस प्रक्रिया से कर्मचारियों के कार्य प्रदर्शन में अधिक उत्साह और जिम्मेदारी की भावना निर्माण हागी ऐसी अपनेक्षा व्यक्त की जा रही है.

Back to top button