मालवाहक पिकअप वाहन पलटने से 22 लोग घायल
तिवसा थाना क्षेत्र के शेंदुरजना बाजार ग्राम की घटना

* घायलों को 16 की हालत गंभीर
* सभी जख्मी चांदुर बाजार तहसील के अंतोरा ग्राम के रहनेवाले
* कौंडण्यपुर अस्थी विसर्जन के लिए गये थे
अमरावती/ दि. 29 – जिले के तिवसा थाना क्षेत्र में आनेवाले शेंदुरजना बाजार में आज दोपहर 1 बजे के दौरान मालवाहक पिकअप वाहन पलटी हो जाने से 22 लोग घायल हो गये. घायलों में 16 की हालत गंभीर बताई जाती है. सभी घायलों का अमरावती के जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी जख्मी चांदुर बाजार तहसील के अंतोरा ग्राम के रहनेवाले बताए जाते हैं.
जानकारी के मुताबिक अंतोरा ग्राम के देसाई और वानखडे परिवार के सदस्य आज गुरूवार 29 फरवरी को मालवाहक पिकअप वाहन में सवार होकर कौंडण्यपुर में अस्थी विसर्जन के लिए गये थे. अस्थियां विसर्जित करने के बाद सभी सदस्य पिकअप वाहन में तिवसा मार्ग से अंतोरा की तरफ वापस लौट रहे थे. तब दोपहर में 1 बजे के दौरान शेंदुरजना बाजार मार्ग पर वाहन चालक का संतुलन बिगडने से वाहन पल्टी हो गया. इस भीषण दुर्घटना में पिकअप वाहन में सवार 22 लोग घायल हो गये. दुर्घटना होते ही घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई. सभी घायलों को तत्काल तिवसा के ग्रामीण अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया. पश्चात कुछ लोगों की हालत गंभीर रहने से उन्हें उपचार के लिए अमरावती जिला अस्पताल लाया गया. यहां घायलों की हालत गंभीर रहने से उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया है. तिवसा पुलिस को इस भीषण दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. पश्चात घायलों के बयान भी दर्ज किए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





