फसल नुकसान पूर्ति हेतु 2215 करोड

लाखों हेक्टेयर खेती का नुकसान

* 31.64 लाख किसानों के खाते में
मुुंबई/ दि. 23 – प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण कथित रूप से 70 लाख हेक्टेयर में फसलों को नुकसान पहुंचा है. कई गांवों में बाढ का आलम है. ऐेसे में कैबिनेट बैठक में फसल नुकसान के लिए 2215 करोड की सहायता का ऐलान आज किया गया है. 31 लाख 64 हजार से अधिक किसानों के खाते में सहायता राशि जमा किए जाने का निर्णय राहत और पुनर्वास विभाग ने किया है. खरीफ सीजन और 2025 के लिए यह सहायता जारी करने की घोषणा की गई है.
* विदर्भ और मराठवाडा हलकान
बारिश ने पश्चिम और उत्तर महाराष्ट्र के अनेक भागों मेेंं काफी नुकसान पहुंचाया. पिछले कुछ दिनों से विदर्भ और मराठवाडा अतिवृष्टि से परेशान हो गये हैं. खेतों में बोयी गई कपास इस बार भारी बारिश के कारण पूरी तरह खराब हो जाने का अंदेशा कृषक वर्ग व्यक्त कर रहा है. ऐसा ही हाल सोयाबीन और तुअर का है. इतना ही नहीं तो मराठवाडा के कई गांवों में बाढ का आलम है. अभी भी बरसात जारी रहने से इस बार फसलें हाथ आने की उम्मीद किसान छोड चुके हैं. करीब 32 लाख किसानों का भारी नुकसान का अंदेशा है.
आज ही खातों में रकम
किसानों को 2215 करोड की सहायता की हामी भरते हुए आज ही खातों में राशि जमा कराने का दावा शासन व प्रशासन ने किया है. विदर्भ के कई जिलों में बारिश ने नकद फसलों को खराब का दिया. जिससे युध्द स्तर पर सहायता किए जाने की जानकारी प्रशासन ने दी. अनेक भागों के पंचनामें सरकार तक पहुंचे हैं. कई भागों के पंचनामे पानी का उफान कम होने पर किए जाने की जानकारी दी गई.
1339 करोड
उधर सरकार ने जून- अगस्त दौरान हुए नुकसान के लिए किसानों को 1339 करोड की सहायता घोषित कर दी है. उसी प्रकार बीड और धारा शिव सहित अनेक जिलों में बचाव कार्य शुरू है. हेलीकॉप्टर को लगाया गया है. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस बाढ के हालात पर स्वयं निगाह रखे हुए है.

Back to top button