अचलपुर में 229 जन्म प्रमाणपत्र रद्द
बीजेपी नेता सोमैया का दावा

* हिंगोली में 581 और नांदेड में 82
अमरावती/दि.22 – अमरावती जिले की अचलपुर नगर परिषद द्वारा सीआरएस पोर्टल पर जारी जन्म प्रमाणपत्रों में से 229 जन्म प्रमाणपत्रों को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही हिंगोली में 581 व नांदेड में 82 जन्म प्रमाणपत्रों को फर्जी करार देते हुए रद्द किया गया, इस आशय की जानकारी आज खुद भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया द्वारा किया गया.
बता दें कि, भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने ही सबसे पहले फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्रों का मुद्दा उठाया था. साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि, महाराष्ट्र के अमरावती सहित अन्य कई जिलों में कई बांग्लादेशी व रोहिंग्या नागरीक चोरी-छिपे तरीके से रह रहे है. जिन्होंने कुछ स्थानीय लोगों की मदद लेते हुए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने आधार कार्ड सहित विलंबित जन्म प्रमाणपत्र भी बनवा लिए है. ताकि वे खुद को भारतीय नागरिक दर्शा सके. भाजपा नेता किरीट सोमैया द्वारा लगाए गए इस आरोप के बाद सभी विलंबित जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्रों की जांच-पडताल करनी शुरु की गई और कई विलंबित जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्रों को रद्द करने के साथ ही फर्जी दस्तावेजों के जरिए प्रमाणपत्र हेतु आवेदन करनेवाले लोगों के खिलाफ पुलिस में फौजदारी मामले भी दर्ज कराए गए.
वहीं अब भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने दावा किया है कि, अचलपुर पालिका के जन्म-मृत्यु विभाग के प्रमुख एस. एस. बोबडे ने उन्हें भेजे गए पत्र में जानकारी दी है कि, अचलपुर नगर परिषद द्वारा सीआरएस पोर्टल पर जारी 229 जन्म प्रमाणपत्र रद्द कर दिए गए हैं. साथ ही साथ हिंगोली में 581 और नांदेड में 82 अवैध जन्म प्रमाणपत्र कैन्सल कर दिए गए हैं. इसके अलावा नांदेड जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कम्प्युटर ऑपरेटर को सेवा से हटा दिया गया है. नांदेड की जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संगीता देशमुख ने किरीट सोमैया के पत्र का उत्तर देते हुए उक्ताशय की जानकारी दी है. उत्तर में कहा गया कि, ग्रामीण अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक को भी इस विषय में सूचित किया गया है. सोमैया ने बताया कि, हिंगोली में भी उनकी शिकायत के बाद 581 जन्म और 33 मृत्यु प्रमाणपत्र रद्द किए गए हैं. किरीट सोमैया लगातार अवैध दस्तावेजों के आधार पर प्रमाणपत्र प्राप्त किए जाने का आरोप विभिन्न पालिका, महापालिका पर कर रहे हैं. उन्होंने ब्यौरे के साथ सभी पालिका को पत्र दिए थे. उस मुताबिक हिंगोली में 614 प्रमाणपत्र रद्द किए गए है. किंतु 500 प्रमाणपत्र लाभार्थियों से वापस लिए गए हैं.
ऐसे में भाजपा नेता किरीट सोमैया द्वारा उठाए गए कदमों के चलते अलग-अलग निकाय क्षेत्रों में हो रही कार्रवाई की वजह से इस समय हर ओर जबरदस्त हडकंप मचा हुआ है.





