23 ने रक्तदान कर दी बधाई
मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस के जन्मदिन के अवसर पर

अंजनगांव बारी/ दि. 24 – मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस के जन्मदिन के अवसर पर अंजनगांव बाड़ी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ग्रामीण भाजपा और ग्रामवासियों ने रक्तदान कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई. शिबीर के मुख्य अतिथि थे अमरावती ग्रामीण जिला अध्यक्ष रविराज देशमुख. बडनेरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विलास राठोड, गजानन वानखड़े (जिला सह संयोजक), विजय वा. गेल (जिला सह संयोजक), अंजनगांव बारी भाजपा अध्यक्ष झनकार नवखरे, उपाध्यक्ष विजय मुले गुणवंत शेलोकर, संगठन महासचिव सोपान मुले, नीलेश खडसे, राहुल वागरे, दीपाली मलवार, प्रेम निचत, सदानंद राठोड (युवा मोर्चा अध्यक्ष बडनेरा ग्रामीण भातकुली), अभिजीत ठाकरे (महामंत्री युवा मोर्चा बडनेरा ग्रामीण, भातकुली, अंजनगांव बारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी डॉ. रिंकू जय केचे, डॉ. विजय सोनपरोते मुख्य रूप से उपस्थित थे.
कार्यक्रम के आयोजक में सोपान मुले,नीलेश खडसे, राहुल वगारे, दिपाली तलवार, रोशन गभाने, गौरव गुलालकारी, कृष्णा वाढई, उमेश मुले, गजानन अंबाडकर, मिथुन अंबाडकर, रितेश हरणे, स्वप्निल बेरड, सौरव चोपकर, पवन दुधे ,नितिन गभने, पंढारे, टेटू और गाँव के नागरिक, युवा और महिलाएँ उपस्थित थे. आयोजकों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी और सभी कर्मचारियों ने शिविर में विशेष सहयोग प्रदान किया. इस प्रकार, अंजनगावबारी में रक्तदान कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ.





