प्रलोभन देकर 23 लोगों को करोडो रूपए से ठगा

2 आरोपी गिरफ्तार

वर्धा/दि.3 – पीवीआर मल्टी ट्रेडींग लैब नामक कंपनी में पैसे जमा किए तो अधिक मुनाफा दिया जाता है. ऐसा प्रलोभन दिखाकर और 23 नागरिकों को में विश्वास हासिल कर दो जालसाजों ने 1 करोड 7 लाख 50 हजार रुपए की जालसाजी की. इस प्रकरण में दोनों आरोपियों को आर्थिक अपराध शाखा के दल ने गिरफ्तार कर 44 लाख 13 हजार 170 रुपए का माल जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम बोरगांव मेघे निवासी विक्रम ज्ञानेश्वर पर्बत (30) और किन्नी किनाला निवासी किरण हिरासिंग पवार (29) हैं.
जानकारी के मुताबिक आरोपी विक्रम पर्बत ने आर्वी नाका परिसर मेें पीवीआर मल्टी ट्रेडिंग लैब नामक कंपनी खोली. यवतमाल जिले के घाटंजी तहसील में आनेवाले किन्नी किनाला निवासी आरोपी किरण पवार को अपने साथ ले लिया. कंपनी में पैसे जमा किए तो अधिक मुनाफा दिया जाता है, ऐसा परिचित 23 नागरिकों को प्रलोभन देकर उनका विश्वास इन दो लोगों ने हासिल किया.अनेकों ने इस संस्था में पैसे जमा किए तब शुरूआत में अच्छा मुनाफा दिया गया. पश्चात पैसे देने में टालमटोल किया जा रहा था. इस प्रकरण में देवली के शिकायकर्ता व अन्यों के साथ 62 लाख 2 हजार रुपए की जालसाजी होने की शिकायत दर्ज किए जाने के बाद आर्थिक अपराध शाखा को इस प्रकरण की जांच सौंपी गई. पुलिस के दल ने जांच की और आरोपियों का पता लगाया. मुख्य आरोपी पुलिस को चकमा दे रहा था. आर्थिक अपराध शाखा के दल ने मुख्य आरोपी और उसके साथी को यवतमाल जिले से गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आरोपियों से मोबाईल, एटीएम कार्ड, दो चारपहिया वाहन समेत कुल 44 लाख 13 हजार 170 रुपए का माल जब्त किया है. साथ ही बैंक से नकद रकम 8 लाख 71 हजार 116 रुपए और आरोपियों द्बारा वर्धा के मुथूट फायनान्स में गिरवी रखा 558.2 ग्राम सोना और मुथूट फाइनान्स कोलकाता में गिरवी रखा 200 ग्र्राम सोना भी सील कर दिया है. इस प्रकरण में 23 निवेशक है और निवेशकों की संख्या बढने की संभावना है, ऐसी जानकारी सहायक पुलिस निरीक्षक निशांत फूलेकर ने दी है.

Back to top button