महिला सुरक्षा के लिए 24 घंटे अलर्ट

एसपी विशाल आनंद का कहना

* जिले में 131 महिलाओं, युवतियों ने की शिकायत
* 75 से अधिक एफआईआर दर्ज
अमरावती/ दि. 21– जिले के देहाती भागों में गत 6 माह में 131 महिलाओं, युवतियों ने यौन शोषण की शिकायतें दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने 75 केसेस दर्ज किए है. पोक्सो के भी 42 मामले दर्ज होने की जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेप की 75 घटनाओं में 58 प्रकरणों में नाबालिग शिकार बने हैं. इस बीच पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने बताया कि महिलाओं संबंधित अत्याचार की घटनाओं की तत्काल और गंभीर दखल ली जा रही है. उसी प्रकार 24 घंटे पुलिस अलर्ट हैं. महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है.
* पिछले वर्ष 132 रेप केसेस
पिछले वर्ष जिले के देहाती भागों में बलात्कार के 132 अपराध दर्ज किए गये थे. वहीं महिलाओं की शील भंग की 290 घटनाओं की एफआइआर दर्ज किए जाने की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 89 प्रकरणों में नाबालिग लडकी की शिकायत पर विनय भंग का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह भी बताया कि अधिकांश प्रकरणों में आरोपियों को दबोच लिया गया और उन पर कोर्ट कचहरी की कार्रवाई की जा रही है.
प्रलोभन देकर रेप
पुलिस सूत्रोें ने बताया कि कई मामले बाल विवाह के भी सामने आए हैं. उसी प्रकेार मेलघाट ने बाल विवाह पनश्चात प्रसूति, गर्भवती होनेवाली लडकियों की संख्या अधिक है. ऐेसे में अस्पताल में आने पर बाल विवाह का भांडा फूटता है. तब संबंधित थाने में अपराध दर्ज किया जाता है. बाल संरक्षण अधिकारी के सामने बयान लिया जाता है. पुलिस का निरीक्षण है कि कुछ मामलों में नाबालिग लडकियों का सोशल मीडिया पर परिचय पश्चात वे यौन शोषण की, अत्याचार की शिकार हुई है.
महिला व बाल विकास विभाग की एड. सीमा भाकरे ने बताया कि अल्पवयीन लडका या लडकी के शोषण की शिकायत आते ही उसकी दखल ली जाती है. घटनास्थल पहुंचकर गहराई से छानबीन की जाती है. यह भी बताया गया कि महाविद्यालयों के सामने छेडछाड के केसेस काफी देखने में आए हैं.

Back to top button