मनपा मुख्यालय पहुंचे 2400 सीयू व 1200 बीयू

15 जनवरी को होनेवाले चुनाव की तैयारियां हुई तेज

* नप क्षेत्रों से लाए गए बैलेट व कंट्रोल यूनिट
* सभी मतदान यंत्रों का हुआ प्राथमिक परिक्षण
अमरावती/दि.5 – आगामी 15 जनवरी को होने जा रहे अमरावती महानगर पालिका के चुनाव के मद्देनजर आज राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अमरावती मनपा के निर्वाचन विभाग को 2400 कंट्रोल यूनिट तथा 1200 बैलेट यूनिट की खेप प्राप्त हुई है. जिनका मनपा आयुक्त व निर्वाचन निर्णय अधिकारी सौम्या शर्मा की देखरेख के तहत प्राथमिक परिक्षण भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया.
बता दें कि, विगत माह अमरावती जिले में हुए नगर परिषद व नगर पंचायत के चुनाव हेतु जिला निर्वाचन विभाग को मध्य प्रदेश से ईवीएम सहित सभी आवश्यक मतदान यंत्रों की खेप प्राप्त हुई थी. विगत 21 दिसंबर को नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद सभी ईवीएम मशीनों के डेटा को निकालकर जिला निर्वाचन विभाग के कम्प्युटरों में सुरक्षित कर लिया गया और उन ईवीएम मशीनों के डेटा को खाली कर उन्हें अब मनपा चुनाव के लिहाज से मनपा के निर्वाचन विभाग के सुपूर्द किया गया है. अलग-अलग निकाय क्षेत्र से प्राप्त ईवीएम मशीनों का कडी सुरक्षा के बीच प्राथमिक परिक्षण करते हुए उन्हें मनपा मुख्यालय में बनाए गए स्ट्राँग रुम में रखने का काम फिलहाल जारी है. जहां पर ईवीएम मशीनों को मतदान वाले दिन तक सुरक्षित रखने हेतु तमाम आवश्यक प्रबंध किए गए है. साथ ही स्ट्राँग रुम में सुरक्षित रखी गई ईवीएम मशीनों का मतदान वाले दिन से पहले एक बार फिर सभी राजनीतिक दलों व चुनाव लढ रहे प्रत्याशियों तथा उनके प्रतिनिधियों के समक्ष ट्रायल लेते हुए प्रात्यक्षिक किया जाएगा. जिसके बाद इन कंट्रोल व बैलेट यूनिट का मतदान केंद्रनिहाय वितरण करते हुए उनका 15 जनवरी को होनेवाले चुनाव में प्रयोग किया जाएगा.

Back to top button