रमाई आवास योजना की 25 करोड की निधी प्रलंबित
लाभार्थियों में रोष

अमरावती/ दि.19– रमाई आवास योजना (शहरी) अंतर्गत राज्य सरकार की ओर से जिले की मनपा , नगर परिषद व नगर पंचायत को साल 2024-25 में 2 हजार 2024 घरकुलों का टार्गेट दिया गया था. उसी के अनुसार लाभार्थियों ने घरकुल का निर्माण कार्य शुरू किया था. उन्हें घरकुल की पहली किश्त प्राप्त हुई लेकिन दुसरी किश्त का वितरण नहीं किया गया. 25 करोड की निधी अब भी प्रलंबित होने की वजह से घरकुल का निर्माण कार्य रूक गया. संबंधित लाभार्थीयों द्बारा शासन के प्रति रोष व्यक्त किया जा रहा है.
हर साल शासन की ओर से स्थानिय स्वराज्य संस्थाओं को रमाई आवास योजना का टार्गेट दिया जाता है. जिसमें मनपा क्षेत्र में 2 हजार घरकुल का टार्गेट दिया गया था. इसके अलावा चांदूर बाजार, शेंदूरजना घाट , अचलपुर, दर्यापुर, मोर्शी, वरूड, भातकुली, तिवसा व धारणी, पालिका को केवल 224 घरकुलों का टार्गेट दिया गया था. इन घरकुलों के लिए समाजकल्याण विभाग द्बारा निधी वितरित की जाती है. लेकिन साल खत्म होने के बाद भी लाभार्थीयों को दूसरी किश्त की निधी नहीं दी गई. लाडली बहन योजना की वजह से समाजकल्याण विभाग की निधी को रोका गया ऐसा लाभार्थियों द्बारा कहा जा रहा है. दुसरी ओर बारिश शुरू होने की वजह से घरकुल के निर्माण कार्य को ब्रेक लगा है. निधी के अभाव में लाभार्थियों के अपने घर का स्वप्न कब पूर्ण होगा ऐसा प्रश्न उपस्थित हो रहा है.
जल्द ही निधी का वितरण किया जाएगा
रमाई घरकुल आवास योजना की पहली किश्त का वितरण कर दिया गया है. शेष निधी के लिए शासन को प्रस्ताव भीजवाया गया है. निधी प्राप्त होते ही जल्द ही लाभार्थीयों को दूसरी किस्त का वितरण किया जाएगा.
– राजेंद्र जाधवर, सहायक आयुक्त समाजकल्याण विभाग





