अकोला में पत संस्था में 25 करोड फंसे
हजारों खातेधारक परेशान

* कार्यालय पर राडा
अकोला/ दि. 10- डाबकी रोड स्थित श्री गजानन नागरी सहकारी पतसंस्था के खातेधारक गत दो माह से विड्रॉल नहीं मिलने से परेशान हो गये हैं. हजारों खातेधारकों के करीब 25 करोड इस संस्था में फंस जाने का आरोप खातेधारकों ने मीडिया से बातचीत में किया. जबकि पतसंस्था के सीईओ नंदकिशोर आवारे ने किसी भी प्रकार की आर्थिक गडबडी से साफ इंकार कर कहा कि नगदी की थोडी समस्या हैं. बाकी पतसंस्था का पैसा सुरक्षित होने का दावा आवारे ने मीडिया से चर्चा में किया.
उधर खातेधारकों ने पतसंस्था के कार्यालय पर डेरा डाल दिया. किसी ने बताया कि गत अप्रैल माह से उसे पैसे विड्रॉल के लिए आज
आओ, कल आओ के जवाब मिल रहे हैं. खातेधारकों के दो- दो तीन- तीन लाख रूपए संस्था में रहने पर भी उन्हें 10 हजार रूपए भी नहीं दिए जा रहे. मीडिया के सामने कई खातेधारकों ने इस प्रकार की शिकायत बताई. उन्होंने कहा कि दो माह से आंख का ऑपरेशन स्थगित करते आ रहा हूं. वहीं एक खातेधारक ने कहा कि हमने लाखों में रकम जमा कराई है. हमें लाखों में ही रकम लौटाई जाए.





