जिले में सात माह में 25 मर्डर
31 थाना क्षेत्रों में हुई 39 लोगाेंं की जान लेने की कोशिश

* चोरी और विनयभंग के केस घटे
* बॉडी ऑफेन्स बढे
अमरावती/ दि. 12 – सात महीनों में जिले में हत्या की 25 घटनाएं अब तक दर्ज हो गई है. हालांकि अधिकांश प्रकरणों में पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई की है तथापि यह भी देखने में आया कि बीते 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में बॉडी आफेन्स बढ गये हैं. प्राणघातक हमले की 39 घटनाएं दर्ज हुई है. जबकि शील भंग एवं चोरी की घटनाएं पिछले साल की इसी अवधि दौरान अधिक हुई थी. जिले में सात महीने में 2655केसेस दर्ज किए गये है. पिछले वर्ष यह आंकडा 2683 रहा.
चोरी की 400 केस
जिले में चोरी और सेंधमारी के 400 मामले अब तक दर्ज किए जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि पिछले साल इसी अवधि में चोरी के 510 प्रकरण उजागर हुए थे. गांव देहातों से 136 दुपहिया चोरी गये है. पिछले साल भी यह संख्या अमूमन यही थी. वहीं लूटमार के 22 प्रकरण दर्ज किए गये है. बॉडी ऑफेन्स की घटनाएं बढी है. इस वर्ष 7 माह में 31 थाना क्षेत्रों में 876 प्रकरण मारा मारी के पंजीबध्द किए गये हैं.
दुर्घटनाएं घटी
सडक हादसों की बात करें तो संबंधित अवधि में पिछले वर्ष 2024 में 320 घटनाएं दर्ज हुई थी. इस वर्ष 302 दुर्घटनाएं दर्ज की गई है. इनमें सभी हादसे शामिल है. शीलभंग और महिला अत्याचार के प्रकरण की संख्या 155 है. पिछले साल यह संख्या 173 रही थी. 146 नाबालिग को भगा ले जाने के मामले सामने आए है. बीते वर्ष यह संख्या 122 रही. पुलिस ने 90 प्रतिशत प्रकरणों में भगाये गये लडका- लडकी को खोज निकाला.
मामले वर्ष 24 वर्ष 25
सदोष मनुष्यवध 05 01
आत्म हत्या के लिए विवश 07 13
फ्रॉड 52 62
सरकारी कर्मचारी हमला 24 22
कुल अपराध 2683 2655





