सेवानिवृत्त पशुधन अधिकारी का एसटी बस से 25 तोला सोना चोरी

बडनेरा थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.14 – अपनी पत्नी के साथ एसटी महामंडल की बस में सवार होकर सोमवार 13 अक्तूबर को मंगरूलपीर से अमरावती से साई नगर अपने रिश्तेदार के यहां आ रहे सेवानिवृत्त सहायक पशुधन विकास अधिकारी की बैग में रखा 25 तोले सोना और 22 हजार रुपए नकद समेत कुल 7 लाख 80 हजार रुपए का माल सफर के दौरान किसी ने चुरा लिया. बडनेरा पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैें.
जानकारी के मुताबिक वाशिम जिले के मंगरूलपीर निवासी सेवानिवृत्त सहायक पशुधन विकास अधिकारी हरिदास रामकृष्ण सावके (67) यह सोमवार 13 अक्तूबर को सुबह मंगरूलपीर से अपनी पत्नी के साथ एसटी महामंडल की बस क्रमांक 8804 में सवार होकर अमरावती आ रहे थे. उनकी बैग में सोने का 5 ग्राम का हार , 13 ग्राम के कान के झुमके, 60 ग्राम की चुडियां, 8 ग्राम की दो अंगूठी, 4 ग्राम के पेंडल, 43 ग्राम का मंगलसूत्र, 25 ग्राम का हार, 15 ग्राम का छोटा मंगलसूत्र, एक ग्राम का सोने का तार, छोटी चुडी एक ग्राम की, 15 ग्राम की चैन, 30 ग्राम का सोने का कडा ऐसे कुल 25 तोडे सोना, 22 हजार रुपए नकद, 60 ग्राम चांदी समेत कुल 7 लाख 80 हजार रुपए का माल था. यह पूरे जेवरात उन्होंने प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर बैग कपडो केे नीचे रखे थे. बस अमरावती शहर के साई नगर में पहुंचने के बाद हरीदास सावके अपनी पत्नी के साथ बस से नीचे उतरे और साहू लेआउट परिसर में अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचे. वहां उन्हें बैग में सोने के आभूषण से भरा डिब्बा बैग में दिखाई नहीं दिया. बस में से सोना और नकद राशी किसी के द्बारा उडाई हरने का पता चलते ही उन्होंने बडनेरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (क) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.

Back to top button