25 वर्षीय किसान की आत्महत्या

सरकारी अनुदान मिलने में विलंब होने से उठाया कदम

नांदगांव खंडेश्वर/दि.8 – लगातार अतिवृष्टी और कर्ज से बढने से निराश हुए 25 वर्षीय युवा किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना नांदगांव खंडेश्वर तहसील के पापड ग्राम में घटित हुई. मृतक युवा किसान का नाम गौरव रामदास कथले है.
जानकारी के मुताबिक गौरव के पिता का 5 वर्ष पूर्व निधन होने के बाद परिवार की संपूर्ण जिम्मेदारी उसपर थी. केवल 2 एकड खेती के भरोसे परिवार का पालनपोषण करते समय उसे मजदूरी भी करना पडता था. परिवार की जिम्मेदारी के कारण शिक्षा अधूरी छोडकर वह परिवार का पेट भरने का प्रयास कर रहा था.लेकिन लगातार अतिवृष्टी और उत्पादन कम होने के कारण वह आर्थिक संकट में आ गया था. कुछ वर्ष पूर्व शासकीय योजना के तहत कुएं के लिए अनुदान भी उसका मंजूर हुआ था. इस कुएं के निर्माण के लिए उसने काफी कर्ज लिया था. कुएं का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद अब तक उसे सरकारी निधि मिली नहीं थी. इस कारण पहले से ही कर्ज में डूबा गौरव परेशानी में आ गया था और पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था. मंगलवार की शाम 6.30 बजे के दौरान वह घर से बाहर निकला, लेकिन काफी समय तक घर न लौटने से परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की. आखिरकार रात 8 बजे के दौरान वह खेत के पेड पर फांसी पर लटकी अवस्था में दिखाई दिया. जानकारी मिलते ही मंगरूल चवाला पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया गया. इस मामले की गहन जांच कर संबंधित को शासन की तरफ से आर्थिक सहायता देने की मांग ग्रामवासियों ने की है.

Back to top button