नेत्रजांच शिविर का 250 लोगों ने लिया लाभ
महाराष्ट्र मुस्लिम गवली समाज संगठन का आयोजन

अमरावती/दि.16-फ्रेजरपुरा में 14 जुलाई से दो दिवसीय नेत्रजांच शिविर का आयोजन किया गया था. वरिष्ठ समाजसेवी सलीम मिरावाले के नेतृत्व में इस शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का लाभ करीब 250 लोगों ने लिया. शिविर का उद्घाटन फ्रेजरपुरा बड़ी नगीना मस्जिद के इमाम मौलवी अनवर खान ने किया. उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता हेलो कॉर्नर के संचालक जनाब इरफान अथर अली ने की. उद्घाटन अवसर पर पर मौलवी अनवर खान ने उपस्थित लोगों को बहुमूल्य मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि फ्रेजरपुरा के युवा कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत से इस बेमिसाल शिविर का आयोजन किया. शिविर आयोजित करने पर मैं सलीमभाई मिरावाले और उनके पूरे युवा सहयोगियों के मन से अभिनन्दन करता हूँ. इस मौके पर कॉमरेड सुनील झटाले ने भी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हम अपने पूरे शरीर की हिफाजत तो जरूर करते है किंतु सबसे अहमियत वाली आंखों के प्रति हम लापरवाह हो जाते है, अतः अपनी आंखों की हिफाजत जरूर करें. इस दो दिवसीय शिविर का आयोजन महाराष्ट्र मुस्लिम गवली समाज संगठन के द्वारा किया गया.
इस अवसर पर मंच पर उद्घाटक मौलवी अनवर खान, इरफान अथर अली, कॉमरेड सुनील झटाले, अनवर चौधरी, अयूबभाई चौधरी, आरिफभाई फातियावाले, बबबूभाई लालुवाले, रहिमभाई रायलिवाले मौजूद थे. शिविर में सेवा देनेवाले डॉ. अमीन शेख, अमोल दाभाड़े, शेख रहमत, फरजान खान, आरिफ खान और उनकी टीम मौजूद थी. परिसर के ज्येष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सलीमभाई मिरावाले के नेतृत्व में गवलीपुरा के सैकड़ो युवाओं ने इस शिविर के लिए अथक परिश्रम किया. जिसमें प्रमुख रूप से रोशन चौधरी, अख्तर कालीवाले, हमजाभाई उर्फ बब्बूभाई नंदावाले, भोजुभाई रायलिवाले, राजू बेनिवाले, शाहबाज चौधरी, अब्दुल भाई नान्दगीवाले, अफजल हुसेन कालीवाले, हमीद जानिवाले, राजू गोचेवाले, राजू मदन चौधरी, इकबाल चौधरी, अल्ताफ बेनिवाले, रहीम चौधरी, एजाज रायलिवाले, रमजान रायलिवाले, सलीम जानिवाले और शकील लालुवाले सहित सैकड़ों युवाओं ने प्रयास किए. इस शिविर को अनेक मान्यवरों ने भेंट दी जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता दिगंबर मेश्राम प्रमुख है.





