25 को अमरावती से अचलपुर पैदल याात्रा

महिला शिक्षा जनजागृति अभियान

* हजरत मोहम्मद पैगंबर के जन्मदिवस उपलक्ष्य आयोजन
अमरावती/ दि. 21- अंजुमन सदा ए हक एज्युकेशन सोशल वेलफेयर सोसायटी ने आगामी 25 अगस्त को महिलाओं का शैक्षणिक स्तर सुधारने के लिए हजरत मोहम्मद पैगंबर के 1500 वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर चांदनी चौक अमरावती से अचलपुर भव्य पैदल यात्रा का आयोजन किया है. यह जानकारी आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी गई. इस समय सर्वश्री मौलाना जुनेद रजा साहब, मौलाना अख्तर रजा साहब, मौलाना मुुजीबुर रहमान, हाफीज मोहम्मद दानिश, मेराज खान पठान, अयूब खान, हाफीज शोएब, डॉ. अब्दुल हाफीज शेख, मोहम्मद आदिफ, अब्दुल वसीम, मोहम्मद सैयद निसार आदि मौजूद थे.
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह 7 बजे चांदनी चौक से अभियान की शुरूआत होगी. वलगांव, आसेगांव होते हुए यह पैदल यात्रा अचलपुर पहुंचेगी. मजलिस मशावरत अचलपुर की ओर से यात्रा का स्वागत किया जायेगा. हजरत दूल्हे रहमान शहा बाबा दरगाह पर महिला शिक्षा जनजागृति अभियान का समापन होगा. ईशा की नमाज के बाद मजलिस मशावरत के तहत बेलनपुरा मस्जिद में जलसा आयोजित किया गया है. जिसमें जिले के शिक्षा क्षेत्र के मान्यवर और सामाजिक जगत के गणमान्य उपस्थित रहेंगे. प्रोग्राम में मुख्य रूप से काजी सैयद ग्यासोद्दीन उर्फ नन्हें मियां साहब, मोहम्मद निसार चिश्ती साहब, मरकज अहले के सुन्नतुल जमात मिस्किन शहा मस्जिद ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी सहित मौलाना हाफीज जुनेद रजा, मौलाना अख्तर रजा, हाफीज शोएब साहब और उलेमा इकराम और गणमान्य उपस्थित रहेंगे. आयोजकों ने सभी लोगों से और शिक्षा क्षेत्र के मान्यवरों से कार्यक्रम में उपस्थिति का अनुरोध किया है.

Back to top button