कटाई हेतु रखे 26 गौवंश को बचाया गया

वलगांव के सुफी नगर में क्राईम ब्रांच ने की कार्रवाई

अमरावती/दि.17 – अमरावती शहर पुलिस की अपराध शाखा द्वारा अवैध पशु तस्करी व पशु क्रूरता के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है. वलगांव क्षेत्र में गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर सुफी नगर स्थित एक गोठे (बाड़े) पर छापा मारते हुए निर्दयता से बांधकर रखे गए 26 गोवंशों को मुक्त कराया गया. इस कार्रवाई का नेतृत्व अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक मनीष वाकोडे ने किया.
जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने सुफी नगर स्थित मोहम्मद साकिब मोहम्मद जाकीर के गोठे पर छापा मारा, जहां बड़ी संख्या में गाय, बैल, कालवड व गोरे अमानवीय परिस्थितियों में बांधकर रखे गए थे. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी गोवंश के स्वामित्व से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. मुक्त कराए गए 26 गोवंशों की अनुमानित कीमत 5.20 लाख रुपए बताई गई है. साथ ही इस मामले में अपराध शाखा के दल ने मोहम्मद साकिब मोहम्मद जाकीर (21, कसाबपुरा, वलगांव) को गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ महाराष्ट्र प्राणी संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 5(अ)(ब), पशुओं के प्रति निर्दयता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(क) के तहत वलगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. वहीं कार्रवाई के जरिए मुक्त कराए गए गोवंशों को आगे के संरक्षण व देखरेख के लिए दस्तूर नगर स्थित गोशाला में सुरक्षित रूप से भेजा गया है. साथ ही आरोपी को आगे की जांच के लिए वलगांव पुलिस स्टेशन की हिरासत में लिया गया है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त राकेश ओला, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, श्याम घुगे व रमेश धुमाल एवं अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में एपीआई मनीष वाकोडे व पुलिस कर्मी सचिन देशमुख, फिरोज खान, मंगेश लोंढे, प्रशांत मोहोड़े, सैयद वासिमउद्दीन, रणजीत गवांडे, वाहन चालक प्रभात पोकले के पथक द्वारा की गई.

Back to top button