8 दिनों मेंं मिले डेंगू के 26 मरीज

जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 237 पर पहुंची, चिकनगुनिया भी 200 पार

अमरावती / दि. 10 – जिले में जैसे -जैसे बारिश जोर पकडती रही. वैसे ही डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या बढती गई. केवल सितंबर माह के शुरूआत में ही 8 दिनों में मिले डेंगू के मरीजों पर नजर डाले तो शहर में 23 ब्लड सैम्पल्स की जांच में 9 मरीज और ग्रामीण क्षेत्र में 124 ब्लड सैम्पल्स की जांच में 17 मरीज डेंगू पॉजिटीव पाए गए हैं.
इस तरह पहले ही सप्ताह में जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 26 पर गई है. वही जनवरी से 8 सितंबर तक शहर और ग्रामीण में पाए गए डेंगू के मरीजों की संख्या पर नजर डाले तो यह आंकडा 237 पर पहुंचा . इसके साथ ही पिछले 8 माह में चिकन गुनिया के मरीजों की संख्या भी 201 पर पहुंची.
जिला मलेरिया विभाग द्बारा दी गई जानकारी के अनुसार जनवरी से 8 सितंबर तक अमरावती शहर यानी मनपा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से 417 ब्लड सैम्पल्स जांच के लिए भेजे गये थे. जिसमें 64 मरीज डेंगू पाजिटीव पाए गये हैं. वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्र से 1290 सैम्पल्स की जांच के दौरान 173 मरीज डेंगू पॉजिटीव पाए गए हैं. इस तरह अमरावती जिले में डेंगू पॉजिटीव पाए गये मरीजों का आंकडा 237 पर पहुंचा. साथ ही 8 माह में शहर और ग्रामीण क्षेत्र से प्राप्त 1707 ब्लड सैम्पल्स की जांच में 201 मरीज चिकनगुनिया के पाए गये है. सितंबर माह के पहले सप्ताह में मनपा क्षेत्र में चिकनगुनिया का एक भी मरीज नहीं मिला. बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के 124 ब्लड सैम्पल्स की जांच में 15 मरीज चिकनगुनिया के पाए गये हैं.

Back to top button