लाडली बहन योजना में 26 लाख अपात्र, उचित कार्रवाई करेंगे
मंत्री अदिती तटकरे का कथन

* गहन जांच क्षेत्रीय स्तर पर शुरू रहने की दी जानकारी
मुंबई /दि. 28 – लाडली बहन योजना में लाभ ले रहे लोगों में से करीबन 26 लाख लाभार्थी योजना के मानक के मुताबिक पात्र दिखाई न देने बाबत सूचना व तकनीकी ज्ञान विभाग द्बारा प्राथमिक जानकारी उपलब्ध कर दी गई थी. यह सभी लाभार्थी राज्य के सभी जिलों के है. महिला व बाल विकास विभाग में इन लाभार्थियों की प्राथमिक जानकारी संबंधित जिला यंत्रणा को जांच के लिए उपलब्ध कर दी है. इसके मुताबिक यह लाभार्थी योजना के मानक के मुताबिक पात्र साबित होते है अथवा नही इस बाबत गहन जांच क्षेत्रीय स्तर पर शुरू है. जांच के बाद इन लाभार्थियों की पात्रता अथवा अपात्रता स्पष्ट होनेवाली है.
जांच के बाद जो लाभार्थी अपात्र ठहराए जाएंगे उनके बाबत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के मार्गदर्शन के मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पात्र साबित होनेवाले लाभार्थियों का लाभ आगे भी पूर्ववत शुरू रहेगा, ऐसी जानकारी अदिती तटकरे ने दी है. राज्य के मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने लाडली बहन योजना यह आगामी पांच वर्ष शुरू ही रहेगी, ऐसा कहा है. इस कारण पात्र लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा ऐसा भी तटकरे ने कहा.
* निधि वापिस लेने का सरकार का विचार नहीं – जयस्वाल
इस पर राज्य के वित्त राज्यमंत्री आशीष जयस्वाल ने राज्य सरकार की मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना के अपात्र पाई गई महिला लाभार्थियों को केवल योजना से बाहर निकाला जाएगा. उन पर कोई भी कानूनी कार्रवाई अथवा निधि वापिस लेने का सरकार का विचार न रहने की बात कहीं.





