जिले के किसानो के लिए 27 करोड मंजूर

किसानो को बडी राहत, विधायक प्रताप अडसड ने की थी मांग

धामणगांव रेलवे/दि.30 –  जिले में अप्रैल और मई माह में बेमौसम बारिश और गारपीट के चलतें किसानों की 14 हजार हेक्टर फल व सब्जीयों की फसल का नुकसान हुआ था. जिसमें विधायक प्रताप अडसड ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से नुकसान भरपाई की मांग की थी. विधायक अडसड की मांग पर जिले के किसानो कों 27 करोड रूपए नुकसान भरपाई के लिए मंजूर किए गए. जिससे किसानो को बडी राहत मिली है.
अप्रैल व मई माह में धामणगांव रेलवे, नांदगांव खंडेश्वर, चांदूर रेलवे इन तहसीलो में बेमौसम बारिश व गारपीट के चलते सब्जी व फल उत्पादक किसानो का बडे प्रमाण में नुकसान हुआ था. जिसमें किसानों को नूुकसान भरपाई दिए जाने कि मांग विधायक प्रताप अडसड ने कि थी. राज्य शासन ने किसानो के लिए 27 करोड रूपए की नीधि मंजूर की है. मई महिने में नुकसान के चलते चांदूर रेलवे तहसील के लिए 97, 87, 070, धामणगांव रेलवे तहसील के लिए 59,02,060, नांदगांव खंडेश्वर तहसील के लिए 92,18,470 रूपए की नीधि प्राप्त हुई है. जिले की अन्य तहसीलो में भी किसानों को नुकसान भरपाई दी जाएगी.

Back to top button